/sootr/media/media_files/2025/12/17/raipur-congress-protest-national-herald-case-bjp-office-gherao-2025-12-17-17-18-27.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। पंडरी इलाके में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय घेरने के लिए आगे बढ़े।
प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
भूपेश बघेल का आरोप- एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग
प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राजनीतिक द्वेष के तहत केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
भूपेश बघेल ने कहा,“भाजपा एजेंसियों के जरिए विपक्ष को डराने और दबाने की कोशिश कर रही है। नेशनल हेराल्ड मामले में लोकतांत्रिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।”
ये खबर भी पढ़ें... नेशनल हेराल्ड केस: BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा बोले- सोनिया, राहुल कानून से ऊपर नहीं
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/17/congress-protests-in-raipur-2025-12-17-17-06-12.webp)
मेकाहारा चौक पर पुलिस से झड़प
भाजपा कार्यालय की ओर बढ़ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मेकाहारा चौक के पास पुलिस ने रोकने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की हो गई। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन कुछ दूरी पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में युवक कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन चलाया, हल्का लाठीचार्ज
पीएम मोदी और अमित शाह के पोस्टर पर कालिख
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पोस्टर पर कालिख पोतकर अपना विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि नेशनल हेराल्ड मामले में कार्रवाई पूरी तरह राजनीतिक है और इसका उद्देश्य विपक्षी नेताओं को बदनाम करना है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/17/congress-protests-raipur-2025-12-17-17-06-59.webp)
ED–EOW पर भी उठाए सवाल
भूपेश बघेल ने ED और EOW की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि “जिस पप्पू बंसल की गवाही पर मेरे बेटे को जेल हुई, उसे पहले ही फरार घोषित किया गया था। आज वही फरार पप्पू बंसल ईडी के बयान के लिए लाया गया। जब हमारे वकील ने याद दिलाया कि वह फरार है, तो एजेंसी भी उसके साथ भाग खड़ी हुई। आजकल एजेंसियां भी भागने लगी हैं।”
कई वरिष्ठ नेता और संगठन शामिल
इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक अनिता शर्मा, विकास उपाध्याय, NSUI के नेता और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने एक सुर में केंद्र सरकार पर लोकतंत्र कमजोर करने का आरोप लगाया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us