इंदौर में युवक कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन चलाया, हल्का लाठीचार्ज

इंदौर में कांग्रेस ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित पटेल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ड्रग्स व्यापार, खराब ट्रैफिक व्यवस्था और गड्ढों से भरी सड़कों के खिलाफ था। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने वाटर कैनन और हल्के लाठीचार्ज से तितर-बितर किया।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-youth-congress-protest
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर में लंबे समय बाद कांग्रेस का जोशीला प्रदर्शन नजर आया। युवक कांग्रेस इंदौर ने कलेक्टोरेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन शहर में बढ़ते ड्रग्स व्यापार के खिलाफ था। यह ट्रैफिक की खराब स्थिति और गड्ढों से भरी सड़कों के मुद्दे पर था। इसमें पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर भीड़ को तितर-बितर किया। बैरिकेड पर चढने वालों को रोकने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी किया। 

इन नेताओं ने किया प्रदर्शन

युवक कांग्रेस अध्यक्ष अमित पटेल के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हुआ। इसमें शहराध्यक्ष चिंटू चौकसे, जिलाध्यक्ष विपिन वानखेड़े व अन्य नेता शामिल हुए। इस दौरान पुलिस ने बैरिकेड लगा रखे थे। इस पर चढ़ने का प्रयास किया गया, इस दौरान पहले हल्का लाठीचार्ज हुआ। जब नहीं हटे तो वाटर कैनन का उपयोग किया गया।

खाद न मिलने पर किसानों का गुस्सा फूटा, छतरपुर में हाईवे पर लगाया जाम, खजुराहो जा रहे कई मंत्री फंसे

मध्यप्रदेश में 10 लाख से अधिक बच्चे कुपोषित, धर्मेंद्र प्रधान के बयान से फिर बहस शुरू

इसलिए किया गया आंदोलन

युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शहर में अपराध, नशे का कारोबार और भ्रष्टाचार बेकाबू हो चुके हैं। इसके बाद भी इंदौर पुलिस और प्रशासन सुस्त है। कार्यकर्ता हाथों में इंदौर में बढ़ते अपराध पर बढ़ती बेचैनी… अब जवाब चाहिए! तख्तियां लेकर पहुंचे थे।

युवक कांग्रेस अध्यक्ष अमित पटेल ने कहा, इंदौर में चोरी-लूट बढ़ रही है। महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। नशा माफिया सक्रिय है। युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है। प्रशासन इन मुद्दों पर असफल रहा है। हमारी मांग है कि नशा मुक्त इंदौर अभियान चलाया जाए, नशा माफिया पर कड़ी कार्रवाई हो।

इंदौर चंदननगर टीआई इंद्रमणि पटेल और खाकी की लाज बचाने का सघन अभियान, याचिका वापस

मेट्रो प्रोजेक्ट पर भी सवाल 

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने मेट्रो प्रोजेक्ट की प्लानिंग पर भी सवाल खड़े किए। पटेल ने कहा कि अनियोजित तरीके से चल रहे मेट्रो निर्माण ने शहर की यातायात व्यवस्था बिगाड़ दी है। जगह-जगह तोड़फोड़ से लोगों को परेशानी हो रही है और कई हादसे हो चुके हैं।

युवा कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन : एसआईआर के खिलाफ भोपाल की सड़कों पर उबाल

यह सभी नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर दौलत पटेल, राजू भदौरिया, राजा चौकसे, राजेश चौकसे, अमन बजाज, अंकित दुबे, महक नागर, दानिश खान, शुभम दरबार, ओम पटेल, गौरव शर्मा, वरेश पाल सिंह जादौन, सरफराज अंसारी, बलवंत टटवाड़े, निखिल वर्मा, दानिश खान, प्रतीक मित्तल, प्रशांत तिवारी, आकाश सोनी, हर्ष डागरे , मिथुन यादव, शिबू लोहार,  सोमिला मिमरोट, शशि हाड़ा, सारा जायसवाल आदि मौजूद थे।

मध्यप्रदेश कांग्रेस इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट युवा कांग्रेस विपिन वानखेड़े
Advertisment