/sootr/media/media_files/2025/10/22/raipur-crime-branch-constable-suspended-2-lakh-cash-theft-case-the-sootr-2025-10-22-17-35-49.jpg)
Raipur. राजधानी रायपुर की क्राइम ब्रांच पर इन दिनों गंभीर आरोप लगे हैं। दुर्ग के एक बिजनेसमैन मयंक गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि क्राइम ब्रांच के पांच अधिकारियों ने उनकी कार से 2 लाख रूपए नकद चुरा लिए। बिजनेसमैन ने मामले की शिकायत दुर्ग एसएसपी को दी, जिसके बाद शिकायत को रायपुर एसएसपी को जांच के लिए फॉरवर्ड किया गया।
घटना के बाद रायपुर एसएसपी ने क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल प्रशांत शुक्ला को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। साथ ही टीम के बाकी चार सदस्यों पर भी संदेह जताया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के मुताबिक, रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम को एक संदिग्ध कार के बारे में जानकारी मिली थी। टीम ने कार का पीछा करते हुए कुम्हारी से दुर्ग के पद्मनाभपुर इलाके तक पीछा किया। इस दौरान संदिग्ध कार पुलिस को चकमा देकर निकल गई, लेकिन टीम वहीं रुक गई और बिजनेसमैन मयंक गोस्वामी के घर पहुंच गई।
मयंक गोस्वामी ने बताया कि वह धमतरी से अपने घर लौटे ही थे कि तभी पुलिस की गाड़ी उनके पीछे आकर रुकी। टीम ने बिना किसी वॉर्निंग के उन्हें कार से बाहर निकाला और तलाशी शुरू कर दी। तलाशी के दौरान कार में रखे दो लाख रुपये गायब हो गए। बिजनेसमैन ने बताया कि टीम में प्रशांत शुक्ला, धनंजय गोस्वामी, प्रमोद वट्टी और अमित समेत पांच पुलिसकर्मी शामिल थे।
रायपुर क्राइम ब्रांच पर चोरी का आरोप: ऐसे समझें मामला
|
CCTV फुटेज से खुलासा
मयंक गोस्वामी ने अपनी शिकायत के साथ पुलिस को CCTV फुटेज भी सौंपी है, जिसमें कांस्टेबल प्रशांत शुक्ला को कार के पास देखा जा सकता है। फुटेज में संदिग्ध गतिविधियाँ दिखने के बाद विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का दायरा बढ़ा दिया है।
विभाग में मचा हड़कंप
इस घटना से रायपुर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। रायपुर एसएसपी ने कहा है कि किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा अनुशासनहीनता या आपराधिक गतिविधि में शामिल पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, जांच जारी है और अन्य पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है। दुर्ग पुलिस ने भी मामले से जुड़े सभी दस्तावेज और वीडियो साक्ष्य रायपुर पुलिस को सौंप दिए हैं।