Raipur Crime News : बेटे के रिसेप्शन में डॉक्टर मां के जेवर पार हो गए। महिला ने सोने का हार डालकर पर्स सोफे पर रख दिया था। इस बीच उनका ध्यान पर्स से हटकर इधर-उधर हो गया। इस बीच चोर ने मौका पाकर पर्स से जेवर पार कर दिए।
CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की बेटी पूर्णिमा साहू ने लिया ससुर की हार का बदला, बंपर जीत
दो तोला वजन का हार पर्स में रखकर काम में लग गईं
तेलीबांदा थाने में प्रदीप नायर ने एक शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने बताया कि वे वुड्स स्टेट कचना में रहकर कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। 17 नवंबर को उनके बेटे अरुण नायर की शादी का कार्यक्रम था। इसका आयोजन पार्क प्लाजा सुनीता पार्क लाभांडी में किया गया था। इस दौरान उनकी पत्नी डॉक्टर जलजा नायर ने अपने एक पर्स में सोने का पुराना हार रखा था, जो करीब 2 तोला वजन का था।
इस पर्स को उन्होंने सोफे पर रख दिया था। जलजा नायर का काम की वजह से ध्यान भटक गया। इस बीच चोर ने मौका पाकर पर्स से गहने चोरी कर लिए। जब उन्होंने पर्स की तलाश की तो वह नहीं मिला। आसपास पूछताछ करने में भी कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पूरा मामला पुलिस थाने पहुंचा। इस मामले में तेलीबांधा पुलिस CCTV की छानबीन कर चोर की तलाश कर रही है।
सरकारी बैंक की 23 साल की ब्रांच मैनेजर ने लगाई फांसी , BOM थीं PO
महतारी वंदन की राशि बढ़ेगी , इसलिए फैसला ले सकती है साय सरकार
नक्सलियों ने सचिव और ग्रामीण को कुल्हाड़ी से काट डाला
छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों ने 2 लोगों की हत्या कर दी। पंचायत सचिव और एक ग्रामीण को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला। बताया जा रहा है कि दोनों को घर से किडनैप कर ले गए थे। नक्सलियों ने पर्चा जारी कर दोनों पर पुलिस के लिए काम करने का आरोप लगाया है। मामला तेलंगाना के मुलुगु जिले का है।
जानकारी के मुताबिक करीब 10-15 की संख्या में हथियारबंद नक्सली पेरूर गांव पहुंचे थे। उन्होंने गांव के पंचायत सचिव उइका रमेश और एक ग्रामीण उइका अर्जुन को घर से उठा लिया। इसके बाद दोनों को गांव से बाहर लेकर गए। दोनों पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप हत्या की है।
वारदात के बाद दोनों के शवों को मौके पर ही छोड़कर नक्सली जंगल की तरफ भाग निकले। वारदात के बाद नक्सलियों की वाजेदु वेंकटपुरम क्षेत्र की सचिव शांता ने पर्चा जारी किया है। पर्चा में लिखा है कि ये दोनों पुलिस के लिए काम कर रहे थे। पुलिस के मुखबिर बन गए थे। पिछले कुछ साल से माओवादियों की गतिविधि की जानकारी पुलिस को दे रहे थे। यही वजह थी कि दोनों को मौत की सजा दी गई।