रायपुर पुलिस का बहीखाता-देखिए सालभर में कितने हुए मर्डर और रेप

रायपुर पुलिस ने क्राइम का आंकड़ा जारी किया है। इसमें मर्डर , रेप , चाकूबाजी, लूट और मारपीट जैसे केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस का कहना है इस साल चाकूबाजी और चोरी जैसे केस कम हुए हैं , लेकन मर्डर केस की संख्या बढ़ गई है।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Raipur District Police Crime Data 2024 the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur District Police Crime Data 2024 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ही आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं। चोरी भी आम बात हो गई है। इसके बाद भी रायपुर पुलिस का कहना है कि जिले में पिछले साल की समान अवधि में क्राइम की वारदातें कम हुई हैं।

पुलिस की ओर से दिखाई गई आंकड़ों की जादूगरी देख पब्लिक भी हैरान है। हत्या-मर्डर जैसे गंभीर क्राइम को छोड़कर सभी प्रकार के आपराधों में कमी आई है। आइए, आपको बताते हैं कि पुलिस के आंकड़े क्या कह रहे हैं।

CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार

SBI ब्रांच स्टाफ ने महिला का अकाउंट कर दिया खाली , 420 का केस दर्ज

चाकूबाजी की घटनाओं में आई कमी

रायपुर पुलिस की ओर से जारी किए गए तुलनात्मक आंकड़ों के अनुसार पिछले साल यानी 2023 में चाकूबाजी की 171 घटनाएं हुई थीं, जबकि इस साल 102 घटनाएं दर्ज की गईं। यानी की चाकूबाजी की घटनाओं में  40 फीसदी की कमी आई है।

 हालांकि, साल 2023 की तुलना में 2024 में हत्या की घटनाओं में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रायपुर जिले में मर्डर की संख्या 54 से बढ़कर 58 हो गई है। जिला पुलिस के अनुसार छेड़छाड़/यौन हिंसा में 28 फीसदी, दुष्कर्म की घटनाओं में 8 फीसदी तथा चोरी में 9 फीसदी और मारपीट में 3 प्रतिशत की कमी बताई गई है। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद का कहना है कि पुलिस ने आंकड़ों को छिपाया है। सही डाटा जारी नहीं किया है। क्राइम के आंकड़े विश्वस करने योग्य नहीं हैं।

छत्तीसगढ़ में शीतलहर का Alert... 5 डिग्री तक लुढ़का पारा

दिसंबर में भी व्यापमं में नहीं निकलेंगी भर्तियां, ये वैकेंसी भी अटकी

Raipur Crime News रायपुर न्यूज़ raipur news in hindi cg news hindi cg news update Raipur News छत्तीसगढ़ क्राइम न्यूज CG News cg news today cg crime news