the sootr की खबर का असर, दूरबीन एडवांस्ड हॉस्पिटल में मरीज की मौत के मामले में जांच समिति का गठन

छत्तीसगढ़ में दूरबीन एडवांस्ड हॉस्पिटल में हुई महिला मरीज की मौत के मामले में द सूत्र की खबर का बड़ा असर हुआ है। मामले में चीफ मेडिकल ऑफिसर हेल्थ मिथिलेश चौधरी ने जांच समिति का गठन किया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Raipur Doorbeen Advanced Hospital case death patient
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शिव शंकर सारथी@RAIPUR. छत्तीसगढ़ में द सूत्र की खबर का बड़ा असर हुआ है। रायपुर दूरबीन एडवांस्ड हॉस्पिटल में हुई महिला मरीज की मौत के मामले में चीफ मेडिकल ऑफिसर हेल्थ मिथिलेश चौधरी ने एक जांच कमेटी का गठन किया है। डॉक्टर संजीव वोहरा जांच कमेटी की अगुआई करेंगे। मामले में कमेटी ने डुमर तराई जाकर मेडिकल हिस्ट्री को जब्त कर लिया है। the sootr ने जांच कमेटी के प्रमुख डॉक्टर संजीव वोहरा से बात की। डॉ. वोहरा ने the sootr को बताया कि जांच समिति में पांच सदस्य खासतौर पर हैं। समिति को यदि अन्य लोगों या एक्सपर्ट की जरूरत होगी तो उन्हें शामिल किया जाएगा। इसको लेकर आदेश और अधिकार समिति के पास है।

समिति में शामिल डॉक्टर्स और अधिकारी

1. डॉक्टर संजीव वोहरा, जांच समिति के प्रमुख, कार्यालय, चीफ मेडिकल ऑफिसर (हेल्थ)
2. डॉक्टर दिनेश सिन्हा सर्जन हैं, और पंडरी स्तिथ जिला अस्पताल के प्रमुख हैं। 
3. डॉक्टर अविनाश चतुर्वेदी
4. डॉक्टर दिलीप कुमार बंजारे, असिस्टेंट सांख्यियिक अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, रायपुर 
5. अमित पटेल, सलाहकार, आयुष्मान योजना

मेडिकल रिकॉर्ड जब्त

जांच समिति में शामिल डॉक्टर्स ने बताया कि मेडिकल रिकॉर्ड जब्त कर लिया गया है। जब्त किए गए रिकॉर्ड को प्राथमिक तौर पढ़ा भी गया है। डॉक्टर ने कहा कि मृत महिला के परिजनों के हस्ताक्षर वाले पेपर्स देखे गए हैं, हस्ताक्षर वाले पेपर्स मौत के बारे में क्या सुबूत बन सकेंगे यह देखना होगा। नाम नहीं पब्लिश करने की शर्त पर डॉक्टर ने कहा कि हॉस्पिटल को देखकर लगता नहीं है कि नर्सिंग होम एक्ट के मापदंड को दूरबीन एडवांस्ड हॉस्पिटल पूरा करता है।

ये खबर भी पढ़ें... Raisen : बिना हथियार आदमखोर बाघ को पकड़ने जंगल में पहुंची वन विभाग टीम

ये खबर भी पढ़ें... वाटर हार्वेस्टिंगः 5 बिल्डरों को निगम का नोटिस, जुर्माने की चेतावनी

the sootr के सवाल और समिति के डॉक्टर के जवाब

the sootr का सवाल- जिस सर्जन ने केशर बाई का ऑपरेशन किया, क्या उनसे आज (मंगलवार) समिति ने कोई बात की?
डॉक्टर- आज ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं थे। उन्हें, कल (बुधवार ) कार्यालय में बयान देने आने के लिए कहा गया है।

सवाल- मृत महिला के परिजनों से बात हुई उनके बयान ले लिए गए?
डॉक्टर- नहीं, मृत महिला के परिजन मंदिर हसौद में रहते हैं, उनसे संपर्क किया जाना बाकी है।

सवाल- हॉस्पिटल की संचालक डॉ. कल्पना बरिहा, सीएम मेरे मामा ससूर हैं बोल रही हैं, क्या यह भी अपराध नहीं है?
डॉक्टर- इस तथ्य की पड़ताल होना बाकी है, और इस स्तर के सवालों का जवाब बड़े अधिकारी डॉक्टर दे सकेंगे।

सवाल- मरीज की मौत हुई है, आयुष्मान योजना के नाम पर गड़बड़ी की जा रही है, पुलिस को मामला क्यों नहीं दिया जा रहा है?
डॉक्टर- इस बारे में जांच समिति के प्रमुख फैसला लेंगे।

ये खबर भी पढ़ें.. Chhattisgarh : विपक्ष में रहते बीजेपी ने जिसका किया विरोध , सरकार बनने के बाद ले रही वही फैसला

 the sootr ने महिला की मौत के साथ ही मामले में मुख्यमंत्री का नाम घसीटे जाने को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा से बात की। पंकज झा ने the sootr से कहा- मेरी जानकारी के मुताबिक, दूरबीन एडवांस्ड हॉस्पिटल से मुख्यमंत्री की रिश्तेदारी वाली बात सही नहीं है, मुख्यमंत्री से मिलना हुआ तो जरूर इस मुद्दे पर बात करने की कोशिश करूंगा।

 

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

दूरबीन एडवांस्ड हॉस्पिटल रायपुर, डॉ. संजीव वोहरा रायपुर, दूरबीन एडवांस्ड हॉस्पिटल में मरीज की मौत, रायपुर न्यूजDoorbeen Advanced Hospital Raipur, Dr. Sanjeev Vohra Raipur, Patient dies in Doorbeen Advanced Hospital, Raipur News

 

Raipur News रायपुर न्यूज दूरबीन एडवांस्ड हॉस्पिटल रायपुर डॉ. संजीव वोहरा रायपुर दूरबीन एडवांस्ड हॉस्पिटल में मरीज की मौत Doorbeen Advanced Hospital Raipur Dr. Sanjeev Vohra Raipur Patient dies in Doorbeen Advanced Hospital