/sootr/media/media_files/2025/09/06/raipur-drugs-case-network-navya-malik-vidhi-agrawal-the-sootr-2025-09-06-14-48-39.jpg)
Raipur drugs smuggling case:नव्या मलिक, जो पेशे से इंटीरियर डिजाइनर है, और विधि अग्रवाल, एक इवेंट मैनेजर, ने अपने रसूख और सामाजिक पहुंच का इस्तेमाल ड्रग्स तस्करी के इस बड़े नेटवर्क को संचालित करने में किया। नव्या का मुंबई और दिल्ली से ड्रग्स की सप्लाई का जाल था, जिसे वह हर्ष आहूजा और अपने पार्टनर अयान परवेज के साथ मिलकर रायपुर में फैलाती थी।
पूछताछ में नव्या ने स्वीकार किया कि वह शराब कारोबारी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर के साथ पार्टियों में शामिल होती थी और उनके घर का इंटीरियर डिजाइन करने के दौरान उनकी दोस्ती हुई थी। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल फोनों से कई चैट्स और आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं, जिनमें ड्रग्स की खरीद-फरोख्त और पार्टियों की जानकारी दर्ज है।
इन चैट्स के आधार पर पुलिस ड्रग्स खरीदने वालों की सूची तैयार कर रही है। इन लोगों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा और उनके परिजनों को भी सूचित किया जाएगा, क्योंकि कई माता-पिता को अपने बच्चों की इन गतिविधियों की जानकारी नहीं है।
विदेशी कनेक्शन और लग्जरी लाइफस्टाइल
नव्या मलिक (Navya Malik) ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह कई बार दुबई, सिंगापुर, तुर्की, थाईलैंड और मालदीव जैसे देशों की यात्रा कर चुकी है। पुलिस को शक है कि इन यात्राओं का संबंध ड्रग्स तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से हो सकता है।
खास तौर पर, नव्या के तुर्की दौरे पर एक बड़े शराब कारोबारी के साथ होने की बात सामने आई है। पुलिस ने नव्या का एक मोबाइल बरामद किया है, लेकिन उसका दूसरा फोन अभी तक नहीं मिला है, जिसके डेटा से और बड़े खुलासे होने की संभावना है।
पुलिस की कार्रवाई और रिमांड
रायपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत इस हाई-प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। नव्या मलिक, विधि अग्रवाल और हर्ष आहूजा को रिमांड पर लिया गया है, जबकि नव्या के पार्टनर अयान परवेज सहित पंजाब से चार अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पिछले 30 दिनों में इस मामले में 48 तस्करों को पकड़ा है और 2 करोड़ रूपए से अधिक कीमत के ड्रग्स जब्त किए हैं।
पुलिस ने पंजाब के तस्करों के जरिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान से हेरोइन की सप्लाई के नेटवर्क का भी पर्दाफाश किया है। नव्या के मोबाइल से मिले सबूतों में कई वीआईपी और कारोबारियों के नंबर मिले हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। एक युवा कारोबारी की पूछताछ के दौरान तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अश्लील वीडियो और ब्लैकमेलिंग की आशंका
पुलिस को अयान परवेज के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं, जिनमें नव्या के भी वीडियो शामिल हैं। पुलिस को शक है कि इन वीडियो के जरिए नव्या को ब्लैकमेल कर ड्रग्स तस्करी के लिए दबाव बनाया गया हो सकता है। इन वीडियो में अन्य युवतियों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है।
रायपुर ड्रग्स तस्करी केस क्या है?
|
पुलिस की अगली रणनीति
रायपुर पुलिस अब उन होटल, रिसॉर्ट, क्लब और फार्महाउस के मालिकों को पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी कर रही है, जहां ये ड्रग्स पार्टियां आयोजित होती थीं। साथ ही, ड्रग्स खरीदने वालों की सूची के आधार पर काउंसलिंग और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। पुलिस नव्या के नार्को टेस्ट की भी तैयारी कर रही है, क्योंकि वह कई अहम सवालों के जवाब देने से बच रही है।
सामाजिक प्रभाव और जागरूकता
इस मामले ने समाज में एक गंभीर सवाल खड़ा किया है कि कैसे संभ्रांत परिवारों के युवा ड्रग्स और ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हो रहे हैं। कई माता-पिता को अपने बच्चों की इन हरकतों की जानकारी नहीं होती, जिसके लिए पुलिस ने परिजनों को जागरूक करने की योजना बनाई है। यह मामला न केवल ड्रग्स तस्करी, बल्कि सामाजिक मूल्यों और युवा पीढ़ी की दिशा पर भी सवाल उठाता है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧