/sootr/media/media_files/2024/12/02/qydTP1d44hI9nl8MdMOe.jpg)
Raipur Hanuman Temple : प्रदेश की राजधानी रायपुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर आम नागरिकों को निशाना बनाने के साथ ही मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे हैं। चोरों ने पिछले दिनों राजधानी रायपुर के हनुमान मंदिर में हाथ साफ कर दिया। चोर मंदिर से कीमती जेवरात लेकर भाग निकला था। इनमें हनुमान जी के श्रृंगार के आभूषण भी शामिल थे।
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला
12वीं की स्टूडेंट को आया हार्ट अटैक ! बेहोशी के बाद मौत
आत्मानंद सरोवर के पास है मंदिर
जानकारी के अनुसार रायपुर में स्वामी आत्मानंद सरोवर के पास हुनमान मंदिर है। इसी मंदिर में चोर ने हाथ साफ कर दिए थे। आजाद चौक थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के अनुसार मंदिर में चोरी की घटना सामने आने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जांच के दौरान जानकारी मिली कि बेमेतरा के रहने वाले गौकरण निषाद ने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है।
SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...
ये सामान किया गया जब्त
पुलिस ने जानकारी मिलते ही बमेतरा में आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी थी। आरोपी को पकड़कर मामले में पूछताछ की गई। आरोपी ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ पर मंदिर में चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास के चांदी के 2 मुकुट, 1 त्रिशूल, 1 नग पट्टी, 2 बछिया 1 जोड़ी पायल और अन्य चांदी से बने श्रृंगार के सामानों को जब्त किया गया है।
रिश्वत लेते पकड़ी मैडम छिपा रहीं चेहरा, 14 दिन CBI रिमांड में रहेंगी