/sootr/media/media_files/2025/12/04/income-tex-raid-in-raipur-2025-12-04-11-25-03.jpg)
Photograph: (the sootr)
RAIPUR.रायपुर में आयकर विभाग ने बड़े पैमाने पर छापेमार कार्रवाई की है। आयकर विभाग के निशाने पर इस बार प्रदेश के लोहा कारोबारी हैं। टीम ने हिंदुस्तान क्लाइव के संचालकों के घर, दफ़्तर और प्लांट सहित 40 से 50 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई है। कार्रवाई गुरूवार अलसुबह शुरू हुई।
इनके यहां छापा
आयकर विभाग ने जिन जगहों पर कार्रवाई की है उनमें ओम स्पंज, देवी स्पंज और हिंदुस्तान क्वाइल शामिल हैं। आयकर की टीम संचालकों के घर-दफ्तर, प्लांट पर स्टॉक, सहित आय-व्यय की जांच कर रही हैं। इसके साथ ही इन उद्योगपतियों से जुड़े जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापे की कार्रवाई की जा रही है।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ कोयला खदान विवाद : सरगुजा में पुलिस-ग्रामीणों के बीच जोरदार पथराव, 25 जवान घायल
छत्तीसगढ़ में आईटी की रेड को ऐसे समझें
|
सीआरपीएफ की टीम साथ में
आयकर विभाग की टीमो ने आज सबेरे करीब 6 बजे कार्रवाई शुरु की है। किसी के भी अंदर जाने से मना किया गया है। जानकारी के अनुसार करीब 30 जगहों पर कार्रवाई चल रही है जिसमें 100 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है।
यह खबरें भी पढ़ें...
रायपुर में होगा साहित्य उत्सव, देश भर के 100 से अधिक साहित्यकार जुटेंगे
जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर भी दबिश
सिर्फ़ लोहा कारोबारी ही नहीं, बल्कि इनसे जुड़े कुछ जमीन कारोबारियों पर भी छापे मारे गए हैं। आयकर विभाग को अंदेशा है कि कारोबारियों ने जमीन के सौदों में बड़े पैमाने पर हेर-फेर तो नहीं किया है। इस कार्रवाई से प्रदेश के उद्योग जगत (Industrial Sector) में हड़कंप की स्थिति बन गई है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/eb4bf3ab3cbd02e9796a9a56ac80f7851662546382337122_original-941391.jpg)