रायपुर में लोहा कारोबारियों के घर आईटी का छापा, ओम स्पंज, देवी स्पंज और हिंदुस्तान क्वाइल निशाने पर

रायपुर में आयकर विभाग ने बड़े पैमाने पर लोहा कारोबारियों और हिंदुस्तान क्वाइल के खिलाफ छापेमारी की है। इसमें ओम स्पंज, देवी स्पंज और हिंदुस्तान क्वाइल के प्लांट्स, दफ्तरों और घरों पर कार्रवाई की जा रही है।

author-image
VINAY VERMA
New Update
INCOME TEX RAID IN RAIPUR

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAIPUR.रायपुर में आयकर विभाग ने बड़े पैमाने पर छापेमार कार्रवाई की है। आयकर विभाग के निशाने पर इस बार प्रदेश के लोहा कारोबारी हैं। टीम ने हिंदुस्तान क्लाइव के संचालकों के घर, दफ़्तर और प्लांट सहित 40 से 50 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई है। कार्रवाई गुरूवार अलसुबह शुरू हुई।

इनके यहां छापा

आयकर विभाग ने जिन जगहों पर कार्रवाई की है उनमें ओम स्पंज, देवी स्पंज और हिंदुस्तान क्वाइल शामिल हैं। आयकर की टीम संचालकों के घर-दफ्तर, प्लांट पर स्टॉक, सहित आय-व्यय की जांच कर रही हैं। इसके साथ ही इन उद्योगपतियों से जुड़े जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापे की कार्रवाई की जा रही है।

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ कोयला खदान विवाद : सरगुजा में पुलिस-ग्रामीणों के बीच जोरदार पथराव, 25 जवान घायल

छत्तीसगढ़ में नई गाइडलाइंस पर बवाल; जमीन 5 से 9 गुना महंगी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ में आईटी की रेड को ऐसे समझें 

Raipur Raigarh Chhattisgarh Income Tax Department raid houses of steel  liquor traders ANN | Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में स्टील और शराब  कारोबारियों के घर आयकर विभाग का छापा, जुगाड़ ...

  • आयकर विभाग (IT Department) ने छत्तीसगढ़ के बड़े लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर व्यापक छापेमारी कार्रवाई शुरू की है।
  • निशाने पर मुख्य रूप से ओम स्पंज, देवी स्पंज, और हिंदुस्तान क्वाइल के संचालक हैं, जिनके ठिकानों पर दबिश दी गई।
  • कारोबारियों के घर, दफ्तर, और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सहित करीब 40 से 50 जगहों पर सुबह 6 बजे एक साथ रेड डाली गई।
  • आयकर की टीमें स्टॉक, आय-व्यय के रिकॉर्ड और टैक्स चोरी से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जाँच कर रही हैं।
  • इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी यानी CRPF जवानों को तैनात किया गया है, और किसी के भी अंदर जाने की इजाज़त नहीं है।

सीआरपीएफ की टीम साथ में

आयकर विभाग की टीमो ने आज सबेरे करीब 6 बजे कार्रवाई शुरु की है। किसी के भी अंदर जाने से मना किया गया है। जानकारी के अनुसार करीब 30 जगहों पर कार्रवाई चल रही है जिसमें 100 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है।

यह खबरें भी पढ़ें...

रायपुर में होगा साहित्य उत्सव, देश भर के 100 से अधिक साहित्यकार जुटेंगे

IND vs SA वनडे रायपुर: दर्शकों के लिए रूट जारी, आज प्रैक्टिस सेशन, जानें पार्किंग और प्रतिबंधित सामान की लिस्ट

जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर भी दबिश

सिर्फ़ लोहा कारोबारी ही नहीं, बल्कि इनसे जुड़े कुछ जमीन कारोबारियों पर भी छापे मारे गए हैं।  आयकर विभाग को अंदेशा है कि कारोबारियों ने जमीन के सौदों में बड़े पैमाने पर हेर-फेर तो नहीं किया है। इस कार्रवाई से प्रदेश के उद्योग जगत (Industrial Sector) में हड़कंप की स्थिति बन गई है। 

आयकर विभाग CRPF सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ में आईटी की रेड लोहा कारोबारी हिंदुस्तान क्लाइव
Advertisment