कृष्णा किड्स एकेडमी में बच्ची को अगरबत्ती से जलाने का आरोप,टीचर को नौकरी से हटाया,जानें पूरा मामला

रायपुर के कृष्णा किड्स एकेडमी में एक महिला टीचर पर 6 साल की बच्ची को अगरबत्ती से जलाने का सनसनीखेज आरोप लगा है। स्कूल प्रबंधन ने आरोपी को नौकरी से हटा दिया, लेकिन जांच अब भी जारी है।

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-krishna-kids-academy-teacher-abuse-6-year-old-case the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur rishna Kids Academy: राजधानी रायपुर के सुंदर नगर स्थित कृष्णा किड्स एकेडमी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला टीचर दीपा पर आरोप है कि उसने कक्षा KG-2 में पढ़ने वाली 6 साल की बच्ची को अगरबत्ती से जलाया। घटना के बाद बच्ची बुरी तरह सहम गई और स्कूल जाने से डरने लगी।

ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर आंगनबाड़ी में डीजे गिरने से मासूम की मौत, हाईकोर्ट ने दिया मुआवजे का आदेश

परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

बच्ची के पिता ने बताया कि यह घटना 17-18 सितंबर को हुई। बच्ची घर आने के बाद डरी-सहमी रहती थी और उसके चेहरे पर जलने का निशान था। पिता का कहना है कि बेटी ने बताया कि उसकी टीचर ने अगरबत्ती से चेहरे पर जलाया। एक अन्य पेरेंट्स ने भी आरोप लगाया कि उसी टीचर ने उनकी बेटी को थप्पड़ मारा था, जिससे उसके दांत में कई दिनों तक दर्द रहा।

ये खबर भी पढ़ें... सख्ती के बावजूद नहीं थम रहा डीजे-धुमाल का शोर,हाईकोर्ट ने कहा- CCTV की फुटेज सरक्षित रखें...

स्कूल प्रबंधन का पक्ष

मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन ने आरोपी टीचर को तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटा दिया। हालांकि, प्रबंधन का कहना है कि CCTV कैमरों की निगरानी में स्कूल चलता है और किसी तरह की मारपीट की घटना उनकी जानकारी में नहीं है। प्रबंधन का कहना है कि बाल विकास विभाग की टीम को CCTV फुटेज उपलब्ध कराई जाएगी, और परिजनों के दबाव में आरोपी को नौकरी से हटाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर के फारूक खान हत्याकांड पर हाईकोर्ट का चौंकाने वाला फैसला,उम्रकैद की जगह 10-10 साल कैद

बाल विकास विभाग की कार्रवाई

शिकायत मिलने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम स्कूल पहुंची और बच्ची से पूछताछ की। अधिकारियों के अनुसार बच्ची की उम्र कम होने के कारण वह ज्यादा जानकारी नहीं दे पाई, लेकिन उसने इतना जरूर कहा कि टीचर ने अगरबत्ती से जलाया। विभाग ने कहा कि इस मामले में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के सामने बच्ची और परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन को CCTV फुटेज सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

रायपुर कृष्णा किड्स एकेडमी टीचर प्रताड़ना मामले की मुख्य बातें

  1. 6 साल की बच्ची पर गंभीर आरोप – टीचर दीपा पर कथित रूप से अगरबत्ती से बच्ची को जलाने का आरोप।

  2. अन्य बच्चों ने भी बताया मारपीट – एक अन्य बच्ची ने थप्पड़ मारने की शिकायत की, जिससे उसके दांत में दर्द हुआ।

  3. स्कूल ने नौकरी से हटाया आरोपी – परिजनों के दबाव और शिकायत के बाद आरोपी टीचर को तत्काल प्रभाव से निकाल दिया गया।

  4. बाल विकास विभाग जांच में जुटा – CCTV फुटेज की जांच, बच्चियों और परिजनों के बयान CWC के सामने दर्ज होंगे।

  5. कानूनी कार्रवाई की मांग – परिजनों ने आरोपी टीचर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें... पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड: मुख्य आरोपी की जमानत याचिका खारिज,जानिए कोर्ट ने क्या कहा

जांच जारी, कानूनी कार्रवाई की मांग

फिलहाल यह मामला जांच के अधीन है। परिजनों ने मांग की है कि आरोपी टीचर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। यह मामला राजधानी रायपुर में स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Raipur rishna Kids Academy रायपुर बच्ची को अगरबत्ती से जलाया कृष्णा किड्स एकेडमी
Advertisment