/sootr/media/media_files/2025/08/11/raipur-loot-businessman-robbed-the-sootr-2025-08-11-17-47-52.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बिजनेसमैन से चाकू-कट्टा अड़ाकर 15 लाख की लूट हुई है (Loot in Raipur)। पंडरी इलाके के कापा में आरोपियों ने सोमवार दोपहर 12 बजे दिनदहाड़े सुनसान जगह में वारदात को अंजाम दिया। पहले बिजनेसमैन को जान से मारने की धमकी दी फिर उसके हाथ से 3 सोने की अंगूठी भी लूट ली।
पढ़ें: भूपेश बघेल को सुप्रीम कोर्ट से झटका, ED की जांच पर रोक की मांग खारिज
पंडरी इलाके में हुई वारदात
मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक में सवार होकर आए थे। वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गए। इनमें एक आरोपी नकाब पहना था, बाकी 2 के चेहरे दिख रहे थे। पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।
कट्टा और चाकू अड़ाकर लूट
पंडरी थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी के मुताबिक, वारदात सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है। चिराग जैन नाम के बिजनेसमैन की रेलवे स्टेशन के पास बोरवेल पार्ट्स की दुकान है। वह विधानसभा इलाके में अपने घर से दुकान के लिए निकला था। कारोबारी कार में सड्डू इलाके के कापा नाम की जगह पर पहुंचा। तभी 3 युवक बाइक पर कार के सामने आ गए। चिराग ने अपनी गाड़ी रोक दी।
पढ़ें: इंडसइंड बैंक के कर्मचारी ने की बड़ी धोखाधड़ी, 31 ग्राहकों से लाखों रुपए लूटे
15 लाख कैश और अंगूठी लेकर फरार
आरोपी जब बाइक से उतरने लगे तो उसने कार साइड रोड की तरफ मोड़ दी। फिर उन्होंने चिराग को पकड़ लिया और पीछे तरफ से कट्टा और चाकू अड़ा दिया। इनमें से एक आरोपी ने नकाब पहना हुआ था, जबकि दो आरोपी चेहरा नहीं ढके थे। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद आरोपियों ने कार में रखे हुए 15 लाख रुपए कैश लूट लिए।
पढ़ें: दिनदहाड़े युवक से 11.80 लाख रुपए की लूट, शहर में नाकाबंदी
पांच प्वॉइंट में समझें पूरी खबर
|
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में वन भूमि पर कारोबारियों की लूट, आदिवासियों के हक पर संकट
जांच में जुटी पुलिस
कारोबारी के मुताबिक पैसे बिजनेस के थे, जिसे वह दुकान लेकर जा रहा था। इसके बाद आरोपियों ने उसके हाथ में पहनी 3 सोने की अंगूठियां को भी उतरवा लिया। फिर आरोपी मौके से भाग गए।थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर जाकर पूछताछ कर रही है। साथ ही आसपास के CCTV कैमरों की जांच भी की जा रही है।
“Looting in Raipur”
Looting in Raipur”
रायपुर में व्यापारी से लूट | रायपुर में लूटपाट | छत्तीसगढ़ न्यूज | क्राइम न्यूज | छत्तीसगढ़ क्राइम न्यूज | छत्तीसगढ़ क्राइम न्यूज | सीजी न्यूज | Loot | “Looting in Raipur” | "₹15 Lakh Looted from a Businessman" | Chhattisgarh News | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news latest today | Crime