टेंडर फॉर्म लेने पहुंचे ठेकेदार के साथ BJP पार्षद की ओर से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना रायपुर नगर निगम जोन 9 कार्यालय की है। बताया जा रहा है कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड के पार्षद रोहित कुमार साहू ने ठेकेदार ओम राठौर को बोतल फेंक कर मारी। इससे ठेकेदार की नाक में चोट आई है। मामला बढ़ने पर ठेकेदार संघ शिकायत लेकर थाने पहुंचा।
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला
दुर्ग से हैदराबाद के लिए नहीं बनेगी सड़क, 45000 करोड़ रुपए की थी लागत
पेपर वेट फेंककर मारा
गुरुवार को ठेकेदार ओम राठौर टेंडर फॉर्म लेने पहुंचे थे। इसी दौरान पार्षद रोहित साहू भी वहां पहुंच गए। दोनों के बीच विवाद छिड़ गया। इसी दौरान टेबल पर पड़े पेपर वेट को रोहित ने ओम की नाक पर दे मारा। इस हमले में ओम के नाक खून निकलने लगा।
विवाद के बाद ओम का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वह कह रहें है कि अगर मैं मरता हूं या मुझे कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार पार्षद रोहित साहू होंगे। ठेकेदार ने अपनी जान को खतरा बताया है। पार्षद पर FIR दर्ज करवाने को लेकर ठेकेदार संघ के जुड़े ठेकेदार बड़ी संख्या में थाने पहुंचे थे।
SBI ब्रांच स्टाफ ने महिला का अकाउंट कर दिया खाली , 420 का केस दर्ज
एक और कैबिनेट मंत्री का बदला घर... अब रायपुर नहीं यहां मिलने जाना होगा
इसलिए हुआ दोनों के बीच विवाद
बताया जा रहा है कि पार्षद रोहित साहू और निगम में रजिस्टर्ड ठेकेदार ओम राठौर के बीच टेंडर को लेकर विवाद हो गया था। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड के भावना नगर में सीसी रोड निर्माण के लिए टेंडर निकला था। पार्षद रोहित साहू नहीं चाहते थे कि ठेकेदार ओम उनके वार्ड में काम करें।