NSUI नेता ने शराब पीकर दौड़ाई स्कॉर्पियो, दो गाड़ियां चकनाचूर

स्कॉर्पियो की टक्कर से दो गाड़ी चकनाचूर हो गईं। वहीं, एक चौकीदार की बाल-बाल जान बची। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार गाड़ी NSUI का प्रदेश सचिव केतन तिवारी चला रहा था। 

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Raipur NSUI leader drove Scorpio after drinking alcohol the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में NSUI नेता के शराब के नशे में स्कॉर्पियो दौड़ाने का मामला सामने आया है। स्कॉर्पियो की टक्कर से दो गाड़ी चकनाचूर हो गईं। वहीं, एक चौकीदार की बाल-बाल जान बची। घटनाक्रम आजाद चौक थाना क्षेत्र के ब्राह्मण पारा का है। जानकारी के अनुसार गाड़ी NSUI का प्रदेश सचिव केतन तिवारी चला रहा था। 

धान लगाई तो किसानों पर लगेगा भारी भरकम जुर्माना, धान के कटोरे में संकट

गाड़ी की स्पीड 140 के आसपास थी

इस मामले में पीड़ित नियंता शर्मा के अनुसार गाड़ी की स्पीड 140 के आसपास थी। बेकाबू स्कॉर्पियो ने सबसे पहले एक्टिवा को टक्कर मारी। इसके बाद दीवार में रगड़ते हुए बुलेट से टकराई। इसके बाद स्कॉर्पियो बिजली के एक ट्रांसफार्मर में जा घुसी। इस घटना से एक्टिवा और बुलेट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 

ये खबर भी पढ़ें... मोबाइल चोरों का आतंक

बाल-बाल बची चौकीदार की जान

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से जब टकराई तो चिंगारी उठी। इस घटनास्थल के 5 मीटर की दूरी पर ही एक चौकीदार दुकान के किनारे सो रहा था। अगर दुकान सड़क से सटी रहती तो चौकीदार की जान को खतरा हो सकता था। 

महतारी वंदन योजना के फिर से भरे जाने वाले हैं फॉर्म ,  कर लें तैयारी

आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज

इस मामले में आजाद चौक थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। एक्सीडेंट के बाद आरोपियों ने दुर्व्यवहार भी किया है। मेडिकल रिपोर्ट में शराब की पुष्टि होने के बाद और भी गंभीर धाराएं जोड़ी जाएंगी। इस मामले में बिजली विभाग से भी नुकसान की रिपोर्ट मांगी गई है। 

रेहाना के निशाने पर शाहरुख खान...जान से मारने की धमकी केस में नया मोड़

cg news in hindi NSUI cg news update cg news hindi CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today Chattisgarh Nsui