Raipur Police की दिल्ली में कार्रवाई , 5 सटोरियों को दबोचा , रेड्डी अन्ना पैनल से चल रहा था IPL सट्टा

छत्तीसगढ़ पुलिस की ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। अब रायपुर पुलिस ने अन्ना रेड्डी पैनल से IPL सट्टा संचालन करने वाले 5 सटोरियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों में छत्तीसगढ़, यूपी, एमपी और नेपाल के रहने वाले युवक शामिल हैं।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Raipur Police arrested 5 IPL betting bookies Delhi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR. रायपुर और छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के ऑनलाइन सट्टे का जाल फैला हुआ है। देश के कई बड़े सट्टा पैनल यहां इस तरह सक्रिय हैं कि रोज करोड़ों का ऑनलाइन खेल चला रहे हैं। रायपुर पुलिस ने रायपुर पुलिस ने दिल्ली में महादेव सट्टा पैनल के रेड्डी अन्ना ग्रुप के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार है। पकड़े गए आरोपी दिल्ली में फ्लैट किराए पर लेकर रेड्डी अन्ना आर 555 पैनल से क्रिकेट मैच के सट्टा का संचालन कर रहे थे। आरोपियों में छत्तीसगढ़, यूपी, एमपी और नेपाल के रहने वाले युवक शामिल हैं।

दिल्ली में रायपुर पुलिस की दबिश

दिल्ली में आरोपियों के छुपे होने की खबर मिलने के बाद पुलिस की एक टीम बनाकर दिल्ली रवाना किया। आरोपी दिल्ली के मोहन गार्डन शिव शक्ति अपार्टमेंट के एक फ्लैट में आईपीएल सट्टा का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने पहले तो फ्लैट में रेकी की जिसके बाद दबिश देकर इन आरोपियों को दबोच लिया। सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने 4 लैपटॉप, 15 मोबाइल, 4 चेकबुक, 6 पासबुक, 22 एटीएम कार्ड, 1 कैलकुलेटर और 1 वाई-फाई राउटर बरामद किया है। जब्त माल की कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ डीडी नगर पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 222 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की है। पकड़े गए आरोपियों में रोहित क्षितिज नरसिंहपुर एमपी का रहने वाला है। रवि शंकर सिंह बलिया यूपी, शुभम निषाद सहसपुर लोहारा निवासी कवर्धा शामिल है। वही ईश्वरी पांडेय और जीत नारायण पांडेय नेपाल के रहने है। 

ये खबर भी पढ़ें...इंदौर ट्रैफिक : राजबाड़ा चौराहे पर बैन होंगे ऑटो-ई रिक्शा, नवलखा चौराहे पर इतनी बजे तक भारी वाहन पर रोक

ये खबर भी पढ़ें... पहली बार जगदलपुर के लिए फ्लाइट, एक जून से शुरू होगी उड़ान

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की कार्रवाई

रायपुर पुलिस लगातार आनलाइन सट्टे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और डीडी नगर थाना पुलिस ने 11 अप्रैल को आरोपी अनिल आहूजा को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार सटोरिए से प्राप्त जानकारी के साथ ही जांच सामने आया कि उसके अन्य साथी दिल्ली में बैठकर अन्ना रेड्डी एप पैनल के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे हैं। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम का गठन कर दिल्ली रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा दिल्ली पहुंच कर सटोरियों की पतासाजी करते हुए उन्हें लोकेट किया गया ,जो कि दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहकर सट्टा खिला रहे थे। तब रेड कार्रवाई कर पकड़ा गया।

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh : नक्सलियों के शव लेकर लौट रहे सेना के जवानों पर हमला , फिर 1 नक्सली ढेर

ये खबर भी पढ़ें... हीटवेव का रेड अलर्ट : राजस्थान में गर्मी से मां-बेटे सहित 10 की मौत, भोपाल में 45 डिग्री ने तपाया

10 मामलों में 67 सटोरिए गिरफ्तार

साल 2024 के आइपीएल क्रिकेट मैच के दौरान एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम द्वारा अब तक 10 प्रकरणों में कुल 67 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सटोरियों से अब तक लगभग 110 करोड़ रुपए के लेन-देन की जानकारी प्राप्त हुई है। पुलिस उसकी विवेचना कर रही है।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

दिल्ली से 5 सटोरिए गिरफ्तार, रायपुर पुलिस की कार्रवाई, अन्ना रेड्डी पैनल से आईपीएल सट्टा, रायपुर पुलिस, रायपुर न्यूज, 5 bookies arrested from Delhi, Raipur police action, IPL betting from Anna Reddy panel, Raipur Police, Raipur News

Raipur News रायपुर न्यूज Raipur Police रायपुर पुलिस रायपुर पुलिस की कार्रवाई Raipur police action दिल्ली से 5 सटोरिए गिरफ्तार अन्ना रेड्डी पैनल से आईपीएल सट्टा 5 bookies arrested from Delhi IPL betting from Anna Reddy panel