RAIPUR. रायपुर और छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के ऑनलाइन सट्टे का जाल फैला हुआ है। देश के कई बड़े सट्टा पैनल यहां इस तरह सक्रिय हैं कि रोज करोड़ों का ऑनलाइन खेल चला रहे हैं। रायपुर पुलिस ने रायपुर पुलिस ने दिल्ली में महादेव सट्टा पैनल के रेड्डी अन्ना ग्रुप के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार है। पकड़े गए आरोपी दिल्ली में फ्लैट किराए पर लेकर रेड्डी अन्ना आर 555 पैनल से क्रिकेट मैच के सट्टा का संचालन कर रहे थे। आरोपियों में छत्तीसगढ़, यूपी, एमपी और नेपाल के रहने वाले युवक शामिल हैं।
दिल्ली में रायपुर पुलिस की दबिश
दिल्ली में आरोपियों के छुपे होने की खबर मिलने के बाद पुलिस की एक टीम बनाकर दिल्ली रवाना किया। आरोपी दिल्ली के मोहन गार्डन शिव शक्ति अपार्टमेंट के एक फ्लैट में आईपीएल सट्टा का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने पहले तो फ्लैट में रेकी की जिसके बाद दबिश देकर इन आरोपियों को दबोच लिया। सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने 4 लैपटॉप, 15 मोबाइल, 4 चेकबुक, 6 पासबुक, 22 एटीएम कार्ड, 1 कैलकुलेटर और 1 वाई-फाई राउटर बरामद किया है। जब्त माल की कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ डीडी नगर पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 222 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की है। पकड़े गए आरोपियों में रोहित क्षितिज नरसिंहपुर एमपी का रहने वाला है। रवि शंकर सिंह बलिया यूपी, शुभम निषाद सहसपुर लोहारा निवासी कवर्धा शामिल है। वही ईश्वरी पांडेय और जीत नारायण पांडेय नेपाल के रहने है।
ये खबर भी पढ़ें... पहली बार जगदलपुर के लिए फ्लाइट, एक जून से शुरू होगी उड़ान
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की कार्रवाई
रायपुर पुलिस लगातार आनलाइन सट्टे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और डीडी नगर थाना पुलिस ने 11 अप्रैल को आरोपी अनिल आहूजा को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार सटोरिए से प्राप्त जानकारी के साथ ही जांच सामने आया कि उसके अन्य साथी दिल्ली में बैठकर अन्ना रेड्डी एप पैनल के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे हैं। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम का गठन कर दिल्ली रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा दिल्ली पहुंच कर सटोरियों की पतासाजी करते हुए उन्हें लोकेट किया गया ,जो कि दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहकर सट्टा खिला रहे थे। तब रेड कार्रवाई कर पकड़ा गया।
10 मामलों में 67 सटोरिए गिरफ्तार
साल 2024 के आइपीएल क्रिकेट मैच के दौरान एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम द्वारा अब तक 10 प्रकरणों में कुल 67 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सटोरियों से अब तक लगभग 110 करोड़ रुपए के लेन-देन की जानकारी प्राप्त हुई है। पुलिस उसकी विवेचना कर रही है।
thesootr links
दिल्ली से 5 सटोरिए गिरफ्तार, रायपुर पुलिस की कार्रवाई, अन्ना रेड्डी पैनल से आईपीएल सट्टा, रायपुर पुलिस, रायपुर न्यूज, 5 bookies arrested from Delhi, Raipur police action, IPL betting from Anna Reddy panel, Raipur Police, Raipur News