रायपुर पुलिस फिस्सडी निकली पेंडिंग केस खत्म करने में

छत्तीसगढ़ में लंबित पड़े मामलों के आंकड़े सामने आए हैं। इस आंकड़े में रायपुर पुलिस फैल नजर आई। पेंडिंग केस खत्म करने में रायपुर पुलिस दुर्ग और बस्तर जिले से भी पीछे रह गई।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Raipur police failed end pending cases
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में लंबित पड़े मामलों के आंकड़े सामने आए हैं। इस आंकड़े में रायपुर पुलिस फैल नजर आई। पेंडिंग केस खत्म करने में रायपुर पुलिस दुर्ग और बस्तर जिले से भी पीछे रह गई। वहीं सबसे अच्छे आंकड़े बिलासपुर से सामने आए है। 1 जनवरी 2024 से लेकर 25 नवंबर 2024 तक बिलासपुर में 4043 केस लंबित थे, इनमें से 3562 मामले हल हो गए। वहीं रायपुर में 2084 लंबित केस पड़े हैं। इनमें से केवल 58 केस को हल किया गया है। एक साल के भीतर लंबित 13058 प्रकरणों में 4373 को हल कर लिया है। इनमें बिलासपुर रेंज ने अकेले ही 3562 पेंडेंसी खत्म किए।

काशी विश्वनाथ के दर्शन करने सुबह जाओ शाम को लौट आओ, कल से फ्लाइट

पिछले दिनों हुई रायपुर में बैठक में उन्होंने कहा था कि बिना कारण के किसी केस को लंबित रखने वाले विवेचकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ उनके अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। अपराधों के निराकरण के लिए उन्होंने जनवरी से लेकर 25 नवंबर तक करीब 8 से अधिक वीसी किए और प्रत्यक्ष बैठकें ली। 

इस बीच 1 जनवरी की स्थिति में लंबित अपराधों के संबंध में 25 नवंबर को सभी आईजी व एसपी व सीआईडी, अजाक व अभियोजन अधिकारियों की मीटिंग लेकर समीक्षा की थी। एक साल से अधिक अवधि के लंबित अपराधों, महिलाओं से संबंधित लंबित अपराधों के शीन निराकरण के निर्देश दिए थे।

हिड़मा के घर पर चला 'बुलडोजर', मां को ले गया साथ...शाह का T फॉर्मूला


पेंडिंग केस खत्म करने में राजधानी ही रह गई पीछे 

पेंडिंग केस खत्म करने में प्रदेश की राजधानी ही पीछे रह गई। रायपुर में कुल 2084 केस दर्ज किए गए थे। इनमें सिर्फ 58 केस हल हो पाए। वहीं 2026 केस अब तक हल नहीं हो पाई। बता दें कि प्रदेश में सबसे अधिक केस दुर्ग और बिलासपुर जिले में हल किए गए हैं। वहीं रायपुर, राजनांदगांव और सरगुजा के केस सबसे अधिक पेंडिंग पर पड़े हुए हैं। 


रजिस्टर्ड 10857 केस में 8725 में चालान भी पेश

सालभर के भीतर 10857 केस पंजीबद्ध हुए इनमें 8725 में चालान पेश किया गया है। वर्तमान में 2132 प्रकरण लंबित हैं। लंबित प्रकरणों को साल के अंत 31 जनवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। थाना प्रभारी व विवेचकों के काम के मूल्यांकन के लिए तिथिवार परफारमेंस मैट्रिक्स तैयार की जा रही है। इसमें विवेचना अधिकारियों के काम का मूल्यांकन कर इनाम व सजा का प्रावधान किया गया है।

पंचायत चुनाव में आरक्षण की लॉटरी पर लगी रोक, आदेश जारी

FAQ

छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक लंबित मामलों का निपटारा किस जिले ने किया?
छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक लंबित मामलों का निपटारा बिलासपुर जिले ने किया है। 1 जनवरी 2024 से 25 नवंबर 2024 तक बिलासपुर में 4043 लंबित केस थे, जिनमें से 3562 मामलों को हल किया गया।
रायपुर में लंबित मामलों की स्थिति क्या है?
रायपुर में 2084 केस लंबित थे, जिनमें से केवल 58 मामलों को हल किया गया। 2026 मामले अब भी पेंडिंग हैं, जिससे रायपुर प्रदेश में पेंडिंग केस खत्म करने में पीछे रह गया है।
लंबित मामलों को हल करने के लिए अधिकारियों द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
अधिकारियों ने लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए 25 नवंबर को समीक्षा बैठक की। विवेचकों और थाना प्रभारियों के काम का मूल्यांकन करने के लिए परफॉर्मेंस मैट्रिक्स तैयार की जा रही है। साथ ही, काम के आधार पर इनाम और सजा का प्रावधान भी रखा गया है।

दीमक की तरह रेलवे में कुर्सी से चिपके हुए हैं अफसर, नहीं हो रहा तबादला

Chhattisgarh News CG News Chhattisgarh Police Raipur Police CG Police News CG Police chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news update cg news today chhattisgarh news si bharti cg news live news