बांग्लादेशी -रोहिंग्याओं की तलाश में 2500 की परेड़ , 224 पर एक्शन

Raipur police launched a campaign in search of Bangladeshi Rohingyas : रायपुर में पहले जो अपराध और लूट जैसी गतिविधियां हुई हैं उसमें कुछ बाहरी लोग भी शामिल रहे हैं। इसके बाद यह अभियान शुरू किया गया है।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Raipur police search of Bangladeshi Rohingyas the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur police launched a campaign in search of Bangladeshi Rohingyas :  छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। रायपुर पुलिस गुरुवार को जिले के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले ढाई हजार से अधिक लोगों उठाकर पुलिस लाइन लेकर आई। ज्यादातर लोग दूसरे राज्य के रहने वाले हैं।

पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों के इन लोगों का पुलिस ने आधार कार्ड और वेरिफिकेशन किया है। इनमें से 224 लोगों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई भी की है। पूछताछ में इनकी गतिविधि संदिग्ध मिली है।

ये खबर भी पढ़ें.... पत्नी का बिल्डर से था अफेयर... इंजीनियर पति ने रिमोट बम से उड़ाया

थाने में जानकारी नहीं दी थी 

रायपुर एडिशनल एसपी लखन पटले के अनुसार कई माध्यम से जानकारी मिल रही थी कि रायपुर जिले के थाने क्षेत्र में दूसरे राज्यों से आकर लोग रहे हैं। उनकी जानकारी थाने में नहीं थी। हमें जानकारी मिली थी कि कई लोग संदिग्ध गतिविधियों में शामिल थे। रायपुर में पहले जो अपराध और लूट जैसी गतिविधियां हुई हैं उसमें कुछ बाहरी लोग भी शामिल रहे हैं। जिसके बाद हमने यह अभियान शुरू किया है।

ये खबर भी पढ़ें... BJP दफ्तर में तोड़फोड़, आग लगाई...टिकट को लेकर हंगामा, देखें वीडियो

आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी मांगी जाएगी

दूसरे राज्य से रहने वाले लोगों की जानकारी संबंधित राज्यों में भेजी जाएगी। मुसाफिर रोल भेजा जाएगा। क्रिमिनल रिकॉर्ड या उनकी कोई हिस्ट्री वहां रही है या नहीं जानकारी मांगी जाएगी। कोई संदेही गतिविधियों में पाया जाता है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप के दुबई और साउथ अफ्रीका में भी गोदाम


बुधवार रात से चल रही थी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार बुधवार रात से यह अभियान छेड़ा गया था, क्योंकि फेरी वाले और अन्य काम करने वाले लोग सुबह जल्दी निकल जाते हैं। तो आधी रात से लोगों को संबंधित थाने ले आए और थाने से बस में बैठाकर उन्हें पुलिस लाइन लाया गया और यहां सभी का वेरिफिकेशन चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें.... CG Breaking : कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार का नामांकन फॉर्म निरस्त

छत्तीसगढ़ न्यूज Raipur Police रायपुर पुलिस Rohingya Muslims रोहिंग्या मुसलमान Action Raipur police Rohingya Refugee Crisis Rohingya बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेशी और रोहिंग्या भगाए जाएंगे बांग्लादेशी और रोहिंग्या