रायपुर से राजिम तक यात्री ट्रेन सेवा को रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी,जुलाई के अंत तक होगा शुभारंभ

रायपुर से राजिम तक अब ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दी, टाइम टेबल भी जारी। 2026 तक धमतरी तक भी सेवा का लक्ष्य।यात्रियों को रायपुर आने-जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी।

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur--rajim-train-service-starts-soon the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़वासियों के लिए रेल यातायात से जुड़ी एक बड़ी और राहतभरी खबर सामने आई है। अब राजधानी रायपुर से अभनपुर होते हुए धार्मिक नगरी राजिम तक यात्री ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने इस बहुप्रतीक्षित रेल सेवा को लेकर बुधवार को अंतिम मंजूरी दे दी है। इससे राजिम व आसपास के यात्रियों को रायपुर आने-जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें... CG Train Cancelled : छत्तीसगढ़ की 26 ट्रेनें कैंसिल... कई के बदले रूट

ट्रेन संचालन का टाइम टेबल जारी

रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, रायपुर-अभनपुर लोकल सेवा को अब राजिम तक विस्तार दिया गया है। ट्रेन सुबह रायपुर से रवाना होकर दोपहर में लौटेगी, और एक बार शाम को जाएगी व देर शाम वापसी करेगी। हालांकि, मेमू ट्रेन की समय-सारणी में कुछ बदलाव किए गए हैं, ताकि राजिम तक इसका संचालन संभव हो सके।

ये खबर भी पढ़ें... भूस्खलन के बाद बस्तर रेलमार्ग पर असर: 10 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट,यात्रियों को होगी परेशानी

25 जुलाई तक पूरी हुई तैयारी

रेलवे मंडल के अधिकारियों को 25 जुलाई तक संचालन से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए थे, जिन्हें अब पूर्ण कर लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन सेवा के शुभारंभ को लेकर अब किसी भी प्रकार की देरी नहीं की जाएगी, और एक सप्ताह के भीतर इसका परिचालन शुरू हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो और NCR मॉडल पर होगा विकास,छत्तीसगढ़ में बनेगा स्टेट कैपिटल रीजन

2026 तक धमतरी तक बढ़ेगी ट्रेन सेवा

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, अभनपुर से धमतरी के बीच गेज कन्वर्जन का काम तेजी से जारी है। रेलवे का लक्ष्य है कि वर्ष 2026 तक इस रूट पर भी नियमित यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाए। इस दिशा में निर्माण कार्य को गति दी जा रही है।

| Rajim train service approved | cg railway update

  • रेलवे बोर्ड की मंजूरी:
    रेलवे बोर्ड ने रायपुर से अभनपुर होते हुए राजिम तक यात्री ट्रेन चलाने को दी हरी झंडी।

  • जुलाई के अंत तक ट्रेन संचालन:
    रायपुर-राजिम ट्रेन जुलाई के अंतिम सप्ताह से दौड़ना शुरू करेगी, ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी किया गया है।

  • टाइमिंग में बदलाव:
    रायपुर-अभनपुर मेमू ट्रेन के समय में बदलाव करते हुए इसका संचालन अब राजिम तक किया जाएगा।

  • दो टाइम स्लॉट में चलेगी ट्रेन:
    ट्रेन सुबह और शाम दोनों समय चलेगी—सुबह जाकर दोपहर में लौटेगी और शाम को जाकर देर शाम वापस आएगी।

  • धमतरी तक विस्तार की योजना:
    रेलवे का लक्ष्य 2026 तक गेज कनवर्जन के बाद रायपुर-धमतरी के बीच भी ट्रेन सेवा शुरू करना है।

रायपुर-राजिम ट्रेन सेवा | राजिम ट्रेन सेवा को मंजूरी | Raipur to Rajim train service 

ये खबर भी पढ़ें... CG Job News: 1100 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन,5वीं युवा भी कर सकते है आवेदन

क्या मिलेगा फायदा?

इस नई सेवा से रायपुर, अभनपुर और राजिम के बीच यात्रियों का आवागमन सहज होगा। धार्मिक, व्यावसायिक और दैनिक यात्रियों को खास राहत मिलेगी। साथ ही, छत्तीसगढ़ के अंदरूनी इलाकों को मजबूत रेल संपर्क मिलने से स्थानीय विकास और पर्यटन को भी बल मिलेगा।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

cg railway update रायपुर-राजिम ट्रेन सेवा राजिम ट्रेन सेवा को मंजूरी Raipur to Rajim train service Rajim train service approved