/sootr/media/media_files/2025/02/13/poS8rMq5MUFix0Cs6FJz.jpg)
Raipur robbery case accused arrested : रायपुर की पॉश काॅलोनी अनुपम नगर में मंगलवार दिन दहाड़े हुई डकैती का खुलासा हो गया है। वेलू परिवार के यहां दिन दहाड़े 66 लाख की डकैती को अंजाम देने वाले 10 आरोपी दुर्ग और नांदगांव से पकड़ लिए गए हैं। पुलिस ने रकम भी बरामद कर ली है।
ये खबर भी पढ़ें... फ्रांस के राष्ट्रपति को भेंट में PM मोदी ने दी छत्तीसगढ़ की कलाकृति
ऑपरेशन में 60 सदस्यीय विशेष टीम लगाई गई
पुलिस के अनुसार जांच में खुलासा हुआ है कि डकैती कांड का मुख्य आरोपी वेलू परिवार का पड़ोसी ही है। ये इनका रिश्तेदार भी है। इस रिश्तेदार को जमीन बेचने से मिली रकम वेलू परिवार के घर में होने की जानकारी थी। इनके बीच जमीन विवाद भी चल रहा था। इसी ने अपने साथियों के साथ योजना बनाकर डकैती डाली थी।
ये खबर भी पढ़ें... मॉब लिचिंग...शिवरीनारायण मेले में 13 लोगों ने पीट-पीटकर ली युवक की जान
बताया जा रहा है कि डकैती की रकम का बंटवारा करने के लिए सभी आरोपी गुप्त ठिकाने पर छिपे हुए थे, जहां दबिश देकर सभी को गिरफ्तार किया गया। इस ऑपरेशन में 60 सदस्यीय विशेष टीम लगाई गई थी। 10 अलग-अलग टीमें रातों रात दुर्ग और राजनांदगांव रवाना की गईं। घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सुबह 6 बजे रायपुर लाया गया।
ये खबर भी पढ़ें... 26 फरवरी तक शराब दुकानें बंद रहेंगी , छत्तीसगढ़ शासन का आदेश
FAQ
ये खबर भी पढ़ें... राजिम कुंभ मेला में बड़ा घोटला... कांग्रेस सरकार काल से हो रहा भ्रष्टाचार