मॉब लिचिंग...शिवरीनारायण मेले में 13 लोगों ने पीट-पीटकर ली युवक की जान

Shivrinarayan Mela Mob Lynching : आरोपियों ने युवक को पहले लात-घूंसों से पीटा और फिर पीठ पर चाकुओं से वार किया। हमले में शामिल 13 आरोपियों में 11 नाबालिग हैं।

author-image
Marut raj
New Update
Shivrinarayan Mela Mob Lynching the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Shivrinarayan Mela Mob Lynching : जांजगीर-चांपा में 13 लोगों ने मिलकर एक युवक की जान ले ली। शिवरीनारायण मेले में मामूली टक्कर से उपजा विवाद जानलेवा बन गया। आरोपियों ने युवक को पहले लात-घूंसों से पीटा और फिर पीठ पर चाकुओं से वार किया। हमले में शामिल 13 आरोपियों में 11 नाबालिग हैं। मृतक युवक दीपेश बर्मन (19) बलौदा-बाजार जिले के मोहतरा गांव का रहने वाला है।

ये खबर भी पढ़ें... राजिम कुंभ मेला में बड़ा घोटला... कांग्रेस सरकार काल से हो रहा भ्रष्टाचार

दोस्तों के साथ घूमने आया था मेला

जब दीपेश अपने दोस्तों के साथ मेले में घूम रहा था, तभी कुछ युवकों से टकराने के बाद विवाद शुरू हुआ और हिंसक रूप ले लिया। आरोपियों ने पहले दीपेश को लात-घूंसों से पीटा, फिर बेल्ट से मारा और अंत में चाकू से हमला कर दिया। शिवरीनारायण मेले में वह अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था।

ये खबर भी पढ़ें... 26 फरवरी तक शराब दुकानें बंद रहेंगी , छत्तीसगढ़ शासन का आदेश

 

ये खबर भी पढ़ें.. फ्रांस के राष्ट्रपति को भेंट में PM मोदी ने दी छत्तीसगढ़ की कलाकृति

सूचना मिलते ही शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दीपेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात को बुधवार रात अंजाम दिया गया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने सभी 13 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जिनमें 11 नाबालिग हैं। 

ये खबर भी पढ़ें... BJP नेता ने मुस्लिम वोटरों को दी धमकी, कहा - घर बचाना है तो वाेट....

cg news in hindi जांजगीर-चांपा न्यूज Mob Lynching died in mob lynching accused arrested in mob lynching cg news live CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today cg news live news