BJP नेता ने मुस्लिम वोटरों को दी धमकी, कहा - घर बचाना है तो वाेट....

अंबिकापुर से बवाल मचाने वाला ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियाें रिकॉर्ड में बीजेपी नेता मुस्लिम मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं। नेता ने मतदाताओं से कहा कि, अगर घर बचाना है तो वाेट देने मत जाना।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
BJP politician threatened Muslim voters said if you want to save family then do not vote
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अंबिकापुर से बवाल मचाने वाला ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियाें रिकॉर्ड में बीजेपी नेता मुस्लिम मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं। नेता ने मतदाताओं से कहा कि, अगर घर बचाना है तो वाेट देने मत जाना। नगर निगम चुनाव में बीजेपी नेता ने मुस्लिम मतदाताओं को फोन कर कहा कि वोट देने मत जाना। जिस जमीन पर मुस्लिम मतदाता काबिज हैं, उसका केस एक बड़े कारोबारी ने जीत लिया है। अपना घर बचाना है तो वोट देने मत जाता। बीजेपी को वोट तो दोगे नहीं। हम आपका सहयोग करेंगे।

खबर अप

सरकारी धन पर नहीं अपने पैसे खर्च कर महाकुंभ में डुबकी लगाएं सीएम

पुलिस परिवार ने की BJP सांसद पर FIR की मांग , TI से की थी बदसलूकी

छत्तीसगढ़ के 75 लाख आदिवासी और 12 लाख इन्कम टैक्स पेयर को फायदा

CG Breaking : प्रयागराज रवाना हुए CM साय, महाकुंभ में करेंगे स्नान

 

BJP cg news in hindi CG News cg news today cg news live news