रायपुर में अवैध रेत-मुरुम खनन पर बड़ी कार्रवाई, कई वाहन, नांव और मशीनें जब्त

रायपुर जिले में रेत-मुरुम माफिया के खिलाफ खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। मंदिर हसौद और नवापारा इलाके में छापेमारी कर अवैध रेत उत्खनन में लगी पोकलेन मशीन, रेत सेक्शन मशीन और नाव जब्त की गई।

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-sand-murum-mafia-action-mining-department the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG illegal mining action: रायपुर जिले में सक्रिय रेत और मुरुम माफिया पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन और खनिज विभाग एक्शन मोड पर आ गया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को सरप्राइज जांच अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रेत और मुरुम परिवहन करने वाले कई वाहनों को जब्त कर थाने में जमा कराया गया।

अधिकारियों का कहना है कि इन वाहनों के खिलाफ खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... गरियाबंद में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई: चेन माउंटेन मशीन और 7 हाइवा जब्त

कई मशीनें और नाव जब्त

खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंदिर हसौद और नवापारा इलाके में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान गोबरा नवापारा के ग्राम पारागांव स्थित महानदी किनारे अवैध रेत खनन करते हुए एक पोकलेन मशीन, एक रेत सेक्शन मशीन और एक नाव जब्त की गई।

अवैध खनन में शामिल व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... नया रायपुर में अवैध मुरुम खनन पर बड़ी कार्रवाई: 7 जेसीबी, 11 हाईवा और 1 ट्रैक्टर जब्त

जनता से मदद की अपील

खनिज विभाग ने प्रेस नोट जारी कर आम नागरिकों से अपील की है कि वे प्राकृतिक संसाधनों की लूट को रोकने में प्रशासन की मदद करें। अवैध खनन और रेत-मुरुम के अवैध परिवहन की जानकारी तुरंत अधिकारियों तक पहुंचाएं ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके।

अवैध रेत-मुरुम खनन की मुख्य बातें

  1. छापामारी अभियान: रायपुर जिले के मंदिर हसौद और नवापारा इलाके में खनिज विभाग ने अचानक छापेमारी की।

  2. जप्त मशीनें और नाव: महानदी किनारे अवैध खनन से पोकलेन मशीन, रेत सेक्शन मशीन और नाव जब्त की गई।

  3. कानूनी कार्रवाई: जब्त वाहनों पर खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत FIR दर्ज होगी।

  4. जनता से अपील: अवैध खनन और परिवहन की सूचना तुरंत प्रशासन को देने की अपील की गई।

  5. प्रदेशभर में नेटवर्क: पांच नदियों में 47 स्थानों पर अवैध खनन जारी, कई जिलों में राजनीतिक दबाव की शिकायतें।

ये खबर भी पढ़ें... अवैध रेत खनन पर बड़ा एक्शन: 500 टन रेत जब्त, खुद फिल्ड पर उतरे कलेक्टर, एसएसपी

प्रदेशभर में रेत-मुरुम का अवैध कारोबार

रायपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में रेत-मुरुम माफिया का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। पांच प्रमुख नदियों में 47 से अधिक स्थानों पर अवैध खनन की शिकायतें मिल रही हैं। कई जिलों में राजनीतिक दबाव में उत्खनन हो रहा है।

हाल ही में राजनांदगांव जिले में अवैध घाट पर गोलीकांड की घटना भी सामने आई थी। इस बीच रायपुर प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन और इस धंधे में शामिल लोगों पर अब सख्त कार्रवाई होगी।

ये खबर भी पढ़ें... अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई,5 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त,700 घनमीटर अवैध भंडारण का भी खुलासा

FAQ

अवैध मुरुम खनन पर कौन-सा कानून लागू होता है?
अवैध मुरुम और रेत खनन पर खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 (MMDR Act) लागू होता है। इसके तहत अवैध खनन करने वालों पर भारी जुर्माना, मशीनों की ज़ब्ती और जेल की सजा तक हो सकती है।
छत्तीसगढ़ अवैध रेत खनन की शिकायत कैसे करें?
नागरिक अवैध रेत खनन और परिवहन की जानकारी सीधे प्रशासन या खनिज विभाग को फोन या स्थानीय थाने के माध्यम से दे सकते हैं। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
रायपुर में रेत-मुरुम माफिया पर खनिज विभाग ने क्या कार्रवाई की?
रायपुर जिले में खनिज विभाग ने मंदिर हसौद और नवापारा क्षेत्रों में छापामारी की। इस दौरान पोकलेन मशीन, रेत सेक्शन मशीन और नाव को जब्त किया गया और FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG illegal mining action खनिज विभाग अवैध रेत-मुरुम खनन अवैध मुरुम खनन छत्तीसगढ़ अवैध रेत खनन अवैध रेत खनन