/sootr/media/media_files/2025/09/02/raipur-sand-murum-mafia-action-mining-department-the-sootr-2025-09-02-13-58-31.jpg)
CG illegal mining action: रायपुर जिले में सक्रिय रेत और मुरुम माफिया पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन और खनिज विभाग एक्शन मोड पर आ गया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को सरप्राइज जांच अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रेत और मुरुम परिवहन करने वाले कई वाहनों को जब्त कर थाने में जमा कराया गया।
अधिकारियों का कहना है कि इन वाहनों के खिलाफ खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें... गरियाबंद में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई: चेन माउंटेन मशीन और 7 हाइवा जब्त
कई मशीनें और नाव जब्त
खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंदिर हसौद और नवापारा इलाके में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान गोबरा नवापारा के ग्राम पारागांव स्थित महानदी किनारे अवैध रेत खनन करते हुए एक पोकलेन मशीन, एक रेत सेक्शन मशीन और एक नाव जब्त की गई।
अवैध खनन में शामिल व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जनता से मदद की अपील
खनिज विभाग ने प्रेस नोट जारी कर आम नागरिकों से अपील की है कि वे प्राकृतिक संसाधनों की लूट को रोकने में प्रशासन की मदद करें। अवैध खनन और रेत-मुरुम के अवैध परिवहन की जानकारी तुरंत अधिकारियों तक पहुंचाएं ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके।
अवैध रेत-मुरुम खनन की मुख्य बातें
|
ये खबर भी पढ़ें... अवैध रेत खनन पर बड़ा एक्शन: 500 टन रेत जब्त, खुद फिल्ड पर उतरे कलेक्टर, एसएसपी
प्रदेशभर में रेत-मुरुम का अवैध कारोबार
रायपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में रेत-मुरुम माफिया का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। पांच प्रमुख नदियों में 47 से अधिक स्थानों पर अवैध खनन की शिकायतें मिल रही हैं। कई जिलों में राजनीतिक दबाव में उत्खनन हो रहा है।
हाल ही में राजनांदगांव जिले में अवैध घाट पर गोलीकांड की घटना भी सामने आई थी। इस बीच रायपुर प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन और इस धंधे में शामिल लोगों पर अब सख्त कार्रवाई होगी।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧