रायपुर में साउथ अफ्रीकी छात्र की मौत से मचा हड़कंप.. जांच में जुटा प्रशासन

रायपुर में पढ़ाई के लिए आए 22 वर्षीय साउथ अफ्रीकी छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी फैला दी है। इलाज, मानसिक स्वास्थ्य और एंबेसी की दखल के बीच अब पुलिस जांच मौत की असली वजह तलाश रही है।

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-south-african-student-mystery-death the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

South African student died Raipur: राजधानी रायपुर में एक साउथ अफ्रीकी छात्र की संदिग्ध मौत ने हड़कंप मचा दिया है। 22 वर्षीय सेनजेलवे सिसोनके निकमबुले मुंबई से रायपुर एक निजी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने आया था। वह मानसिक रोग से पीड़ित था और दवाइयां ले रहा था। हालांकि, मुंबई एयरपोर्ट पर उसका बैग चोरी हो जाने के बाद से ही उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। बैग में उसकी सभी दवाइयाँ रखी थीं, जिनकी कमी से उसका व्यवहार असामान्य हो गया। सोशल मीडिया पर उसके कई वीडियो भी वायरल हुए थे, जिनमें वह अजीबोगरीब हरकतें करता दिखाई दिया।

ये खबर भी पढ़ें... दो प्रेमियों के बीच फंसी 10वीं की छात्रा की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार

अस्पताल में भर्ती और मौत

जानकारी के मुताबिक, निकमबुले को 19 सितंबर को अंबेडकर अस्पताल रायपुर (Ambedkar Hospital Raipur) में भर्ती कराया गया था। साउथ अफ्रीकन एंबेसी के हस्तक्षेप पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उसे अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई और 22 सितंबर को उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत एंबेसी को सूचना दी।

screenshot-2025-09-23-165744_1758626895

ये खबर भी पढ़ें... हेयर स्टाइल पर कमेंट किया तो नाबालिग ने 9वीं के छात्र को मारे चाकू,मौत

एंबेसी और परिजनों की चिंता

निकमबुले के परिजन लगातार उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह कॉल रिसीव नहीं कर रहा था। इस पर साउथ अफ्रीकन एंबेसी (African Embassy) ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से हस्तक्षेप कर उसे अस्पताल ले जाने को कहा। इलाज के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में वीभत्स हत्याकांड: थाने में धमकी दी और सड़क पर बाप-बेटे को कार से रौंद डाला, मूंगफली खाने पर हुआ था विवाद

पुलिस जांच शुरू

देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी मौत स्वाभाविक कारणों से हुई या किसी लापरवाही से। शव को सुरक्षित रखवाया गया है और आगे की प्रक्रिया एंबेसी के निर्देश पर की जाएगी।

रायपुर में साउथ अफ्रीकी छात्र की मौत: ऐसे समझें पूरा मामला

  1. संदिग्ध परिस्थितियों में मौत – 22 वर्षीय साउथ अफ्रीकी छात्र सेनजेलवे सिसोनके निकमबुले की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

  2. मानसिक रोग की जानकारी – छात्र मानसिक बीमारी से जूझ रहा था और नियमित दवाइयाँ लेता था, जो मुंबई में बैग चोरी होने के बाद गायब हो गईं।

  3. एंबेसी का हस्तक्षेप – कॉल रिसीव न करने पर साउथ अफ्रीकन एंबेसी ने यूनिवर्सिटी को अस्पताल ले जाने का निर्देश दिया।

  4. इलाज और बिगड़ती तबीयत – 19 सितंबर को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान हालत और बिगड़ गई और मौत हो गई।

  5. पुलिस जांच जारी – देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट तलब की है ताकि यह साफ हो सके कि मौत स्वाभाविक थी या लापरवाही का मामला।

ये खबर भी पढ़ें... पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड: मुख्य आरोपी की जमानत याचिका खारिज,जानिए कोर्ट ने क्या कहा

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा

यह घटना अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सुर्खियों में है, क्योंकि इसमें एक विदेशी नागरिक की मौत शामिल है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। अधिकारी मानते हैं कि पोस्टमार्टम और मेडिकल रिपोर्ट से ही इस रहस्यमय मौत की गुत्थी सुलझ पाएगी।

South African student died Raipur अंबेडकर अस्पताल रायपुर छात्र की मौत साउथ अफ्रीकी छात्र की मौत रायपुर Ambedkar Hospital Raipur
Advertisment