राजेश मूणत 2047 में बनेंगे मंत्री... कांग्रेस के ताने से हंस पड़े रमन

मंडावी ने पूछा, "मूणतजी, आप मंत्री कब बन रहे हैं?" इस सवाल के साथ ही सदन में मौजूद कांग्रेस विधायकों ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया... "2047 तक..."

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Rajesh Munat become minister 2047 Raman laughed Congress taunts
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को बजट सत्र के दौरान साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा के बीच एक दिलचस्प व मजेदार घटना सामने आई। कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने साय मंत्रिमंडल में राजेश मूणत के मंत्री बनने के बारे में सवाल किया। मंडावी ने पूछा, "मूणतजी, आप मंत्री कब बन रहे हैं?" इस सवाल के साथ ही सदन में मौजूद कांग्रेस विधायकों ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया... "2047 तक..."

ये खबर भी पढ़िए...S*X सीडी कांड में CBI की सुनवाई शुरू,पूर्व CM भूपेश बघेल की बढ़ी मुसीबत

यह सुनते ही सदन में हंसी का माहौल बन गया और सभी विधायक ठहाकों से गूंज उठे। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

महतारी वंदन योजना पर भी हंगामा

सत्र के दौरान महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली राशि में 500 रुपए की कटौती पर भी हंगामा हुआ। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विधानसभा में स्वीकार किया कि योजना के तहत मिलने वाली राशि में 500 रुपए की कटौती की जा रही है, जिससे सदन में जोरदार बवाल हुआ।

ये खबर भी पढ़िए...CG में 6 करोड़ से ज्यादा का तेंदूपत्ता बोनस घोटाला, सुकमा DFO सस्पेंड

राजेश मूणत के मंत्री बनने पर चर्चा

कांग्रेसियों की चुटकियों के बीच यह भी चर्चा हो रही थी कि राजेश मूणत को साय मंत्रिमंडल में मंत्री बनाया जा सकता है। सदन में यह विषय गंभीरता से उठाया गया, लेकिन यह मजाकिया तरीके से भी चर्चा का हिस्सा बना। कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के सवाल और कांग्रेस विधायकों के मजाकिया कमेंट ने माहौल को हल्का-फुल्का बना दिया।

ये खबर भी पढ़िए...10वीं बोर्ड परीक्षा में टीचरों की लापरवाही...शिक्षा मंडल ने भेजा नोटिस

FAQ

छत्तीसगढ़ विधानसभा में साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर किस विधायक ने सवाल पूछा?
कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने साय मंत्रिमंडल में राजेश मूणत के मंत्री बनने के बारे में सवाल पूछा।
महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली राशि में कितनी कटौती की जा रही है?
महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली राशि में 500 रुपए की कटौती की जा रही है, जिसका विधानसभा में हंगामा हुआ।
कांग्रेस विधायकों ने राजेश मूणत के मंत्री बनने के बारे में क्या मजाक किया?
कांग्रेस विधायकों ने मजाकिया अंदाज में कहा, "2047 तक..." जब विक्रम मंडावी ने राजेश मूणत से मंत्री बनने का सवाल पूछा।

 

 

ये खबर भी पढ़िए...भ्रष्टाचार का एक्सप्रेस वे बनाने वाले एसडीएम निर्भय साहू सस्पेंड

Chhattisgarh Congress Chhattisgarh Congress Committee Former minister Rajesh Munat Chhattisgarh Government BJP Rajesh Munat Rajesh Munat राजेश मूणत CG Congress cg bjp cg bjp govt