राजनांदगांव जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी, लगाए आरोप

Rajnandgaon District Congress Rural President left the party : राजनांदगांव जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष भागवत साहू ने कांग्रेस पार्टी के आंतरिक षड्यंत्र और उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

author-image
Marut raj
New Update
Rajnandgaon District Congress Rural President left the party the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rajnandgaon District Congress Rural President left the party : राजनांदगांव जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष और जिला साहू समाज के अध्यक्ष भागवत साहू ने कांग्रेस पार्टी के आंतरिक षड्यंत्र और उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर इस संबंध में अवगत कराया था। भागवत साहू ने मीडिया से चर्चा में संगठन पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने जिला पंचायत चुनाव में हारने के बाद पार्टी के द्वारा कोई सहयोग नहीं करने का आरोप भी लगया है।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों के गढ़.... बस्तर के राजमहल में 135 साल बाद गूंजेगी शहनाई

 

पार्टी नेतृत्व ने उपेक्षित किया


साहू का कहना है कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 टेरेसरा से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में उन्हें चुनावी मैदान में उतारा गया था। पार्टी नेतृत्व ने उन्हें किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं दिया। इसके विपरीत शहर और ग्रामीण क्षेत्र के कुछ नेताओं ने मिलकर साजिशन उनकी हार सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए समर्पित होकर काम किया। बावजूद इसके पार्टी नेतृत्व ने उन्हें उपेक्षित किया। पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि डोंगरगढ़ के वर्तमान विधायक ने बागी प्रत्याशी का प्रचार किया है। उन्होंने पूर्व जिला अध्यक्ष नवाज खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... मुस्लिम नेताओं ने कराया 30 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा... चला कानूनी डंडा

 

बागी प्रत्याशी का दिया साथ

साहू का कहना है कि इन नेताओं ने धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल कर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को हराकर बागी प्रत्याशी अंगेश्वर देशमुख को जिताने का काम किया। भागवत साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री को लिखे पत्र मे  कहा कि मैंने पार्टी नेतृत्व को समय रहते स्थिति से अवगत कराया था, लेकिन मेरी बात को अनदेखा किया गया। मुझे भ्रमित किया गया और बागी प्रत्याशी को खुलकर समर्थन दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें... सीएम विष्णुदेव साय के समधी , रेणुका की बेटी का फैसला कुछ ही देर में

 

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस घटना से कांग्रेस पार्टी की छवि को गहरा नुकसान हुआ है और बहुसंख्यक साहू समाज में असंतोष फैल गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आंतरिक गुटबाजी चरम पर है और कुछ नेता पार्टी को कमजोर करने में लगे हैं। 

ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव जीता तो BJP ने काटा बवाल... जमकर हंगामा

cg news in hindi भूपेश बघेल rajnandgaon news in hindi छत्तीसगढ़ कांग्रेस cg news hindi cg news live छत्तीसगढ़ कांग्रेस उम्मीदवार CG News cg news today राजनांदगांव न्यूज Rajnandgaon News cg news live news