Rajnandgaon Electricity Company Fire Incident : राजनांदगांव में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। आग ने इतना भीषण रूप ले लिया कि लोग जान बचाने के लिए घर छोड़कर भाग निकले। घटना कैलाश नगर स्थित बिजली कंपनी के दफ्तर की है। घटना स्थल के पास में थाना होने के बाद भी पुलिस एक-डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची।
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला
40 से ज्यादा ट्रांसफर्मर जल कर हुए राख
जानकारी के अनुसार कैलाश नगर स्थित बिजल कंपनी के ऑफिस में 50 से 60 ट्रांसफर्मर रखे हुए थे। दरअसल, कैलाश नगर में बिजल कंपनी का यार्ड भी है। यहां पर ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग के लिए लाए जाते हैं। रविवार शाम को शार्ट सर्किट की वजह से इनमें से किसी एक ट्रांसफर्मर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने एक-एक करके ट्रांसफर्मरों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद बिजली कंपनी का अमला कुछ कर पाता, इससे पहले ही आग ने भीषण रूप ले लिया।
SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...
आग का धुआं शहरभर में छाया
आग की जद में आए तकरीबन 40 ट्रांसफर्मर से तेज लपटें निकल रही थीं। हालत थी कि आग से उठ रहा काला धुआं शहरभर में छा गया। शहर के बाहरी हिस्से से भी आग की लपटें आसमान में देखी जा सकती थीं। पुलिस के मौके पर मौजूद न होने की वजह से तमाशबीनों को भीड़ भी लग गई।
रिश्वत लेते पकड़ी मैडम छिपा रहीं चेहरा, 14 दिन CBI रिमांड में रहेंगी
इसलिए आग ने लिया रौद्र रूप
जानकारी के अनुसार ट्रांसफर्मर में ज्वलनशील ऑयल का उपयोग किया जाता है। रिपेयरिंग के लिए आए ट्रांसफर्मरों में भी यही ज्वलनशील ऑयल भरा था, जिसे तारपीन भी कहते हैं। यही वजह से कि एक- एक करके चंद मिनटों में ही आग ने सभी ट्रांसफर्मर को अपनी चपेट में ले लिया।
सब गोलमाल है... ठग का 23 तोला सोना फाइनेंस कंपनी की मैनेजर ने किया पार
दहशत में रहे लोग
कैलाश नगर स्थित बिजल कंपनी के दफ्तर के आस-पास रिहाइशी इलाका भी है। चंद मिनटों में ही भीषण आग फैलने की वजह से रहवासी इलाकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। हालत थे कि आग फैलने के डर की वजह से लोग घर छोड़कर बाहर खुल इलाकों में भाग निकले। लोगों को डर लग रहा था कि ये आग कहीं उनके घरों को भी चपेट में न ले ले। मौके पर पुलिस बल या प्रशानिक अमला मौजूद न होने की वजह से लोगों को सही हालात के बारे में पता नहीं चल पर रहा था।
FAQ