राजनांदगांव में शराब तस्करी का बड़ा खुलासा: महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस में ले जा रहे थे सैकड़ों लीटर शराब

राजनांदगांव पुलिस ने महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस में छुपाकर ले जा रही 138 लीटर अवैध महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब जब्त की। आरोपी इन्द्र कुमार उर्फ राहुल साहू गिरफ्तार, लेकिन सवाल यह है कि यह तस्करी का नेटवर्क कितना बड़ा है और इसके पीछे और कौन-कौन शामिल हैं?

author-image
Harrison Masih
New Update
rajnandgaon-illegal-liquor-smuggling-bust-2025 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Rajnandgaon Ambulance Liquor Smuggling:छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया है। छुरिया थाना पुलिस ने ग्राम पैरीटोला में नाकाबंदी के दौरान महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस के रूप में इस्तेमाल हो रहे बोलेरो वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद की। इस कार्रवाई में कुल 16 पेटी महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब जब्त की गई, जिनकी कुल मात्रा 138.240 लीटर थी। शराब और वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख 53 हजार रुपए बताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर ड्रग्स तस्करी: नव्‍या मलिक की कॉल हिस्ट्री में बड़े कारोबारियों के बच्चे और नेताओं का कनेक्शन

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने पैरीटोला में वाहन को रोका और तलाशी ली। वाहन क्रमांक CG 07 BF 0760 महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस के रूप में चिह्नित था। तलाशी में पाया गया कि प्रत्येक पेटी में 9 लीटर शराब थी और इसके परिवहन के लिए कोई वैध दस्तावेज मौजूद नहीं थे, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि शराब अवैध रूप से ले जाई जा रही थी।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर ड्रग्स तस्करी: समाजसेवी-राजनेता के बेटों से होगी पूछताछ,आपस में भिड़े नव्या–विधि गुट

आरोपी और गिरफ्तारी

इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी इन्द्र कुमार उर्फ राहुल साहू, निवासी ग्राम पैरीटोला को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि वह महाराष्ट्र निर्मित अवैध देशी शराब को स्थानीय स्तर पर खपाने की योजना बना रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह अकेले इस तस्करी में शामिल था या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर ड्रग्स तस्करी केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, इवेंट मैनेजर भावेश शर्मा गिरफ्तार

एम्बुलेंस का इस्तेमाल तस्करी में

महतारी एक्सप्रेस जैसी एम्बुलेंस का अवैध शराब तस्करी में इस्तेमाल होना बेहद गंभीर मामला है, क्योंकि ऐसे वाहन सामान्यतः आपातकालीन सेवाओं के लिए आरक्षित रहते हैं और इन पर पुलिस या आम जनता का संदेह कम होता है। तस्करों ने इस भरोसे का गलत फायदा उठाकर एम्बुलेंस को ढाल बना लिया, जिससे न केवल कानून का उल्लंघन हुआ बल्कि आपातकालीन सेवाओं की गरिमा भी धूमिल हुई। इस तरह की घटनाएं साफ करती हैं कि तस्कर अपने नेटवर्क को सुरक्षित रखने के लिए किस हद तक योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं।

राजनांदगांव शराब तस्करी की मुख्य बातें

  1. महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस में शराब तस्करी – आरोपी ने अवैध शराब ढोने के लिए आपातकालीन सेवा वाहन का इस्तेमाल किया।

  2. 16 पेटी शराब बरामद – बोलेरो वाहन से कुल 138.240 लीटर महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब जब्त की गई।

  3. आरोपी की गिरफ्तारी – ग्राम पैरीटोला निवासी इन्द्र कुमार उर्फ राहुल साहू को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार किया।

  4. कोई वैध दस्तावेज नहीं – जब्त शराब के परिवहन के लिए कोई कानूनी कागजात मौजूद नहीं थे।

  5. गहन जांच जारी – पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें... 850 रईसजादों से संपर्क, कई राज्यों में ड्रग्स पार्टियां... नव्या मलिक और विधि अग्रवाल का कबूलनामा

तस्करी नेटवर्क की जांच जारी

एसपीओपी आशीष कुंजाम ने बताया कि वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई जारी है। पुलिस अब पूरे तस्करी नेटवर्क की गहन जांच कर रही है ताकि शराब का स्रोत और वितरण नेटवर्क का पता लगाया जा सके। कुल मिलाकर, यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की सतर्कता और सक्रियता को दर्शाती है और ऐसे मामलों में गंभीर सजा की संभावना बढ़ाती है।

Rajnandgaon Ambulance Liquor Smuggling महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस शराब तस्करी राजनांदगांव शराब तस्करी एम्बुलेंस में शराब तस्करी
Advertisment