/sootr/media/media_files/2025/07/08/rawatpura-medical-college-corruption-raipur-the-sootr-2025-07-08-18-52-26.jpg)
छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज में हुए भ्रष्टाचार ने हर किसी को भी चिंता में डाल दिया है। रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज में हुए भ्रष्टाचार पर सिविल सोसाइटी ने गंभीर चिंता जताई है । सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉ कुलदीप सोलंकी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्यपाल रामेन डेका को पत्र लिखकर फौरन कार्रवाई की मांग की है।
पढ़ें: भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव की मदद करने के आरोप में युवा कांग्रेस नेता गिरफ्तार
गरिमा को पहुंची ठेस
अपने पत्र में डॉ सोलंकी ने कहा कि रावतपुरा मेडिकल कॉलेज में हुई गंभीर गड़बड़ी से न सिर्फ प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र की गरिमा को ठेस पहुंची है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठा को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में भ्रष्टाचार हुआ है और इसकी सच्चाई सामने लाने की जरूरत है।
कॉलेज को फौरन बंद किया जाए
सिविल सोसाइटी की मांग है कि जब तक रावतपुरा सरकार कॉलेज को CBI से क्लीन चिट नहीं मिलती तब तक कॉलेज को बंद रखा जाए ।
पढ़ें: CG पुलिस सुरक्षा में आप कितने महफूज? कांकेर जिले में थाने के अंदर रखा लैपटॉप चुरा ले गए बदमाश!
छात्रों के भविष्य की चिंता
सिविल सोसाइटी की मांग है कि MBBS के 150 छात्रों को पारदर्शी काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए दूसरे मेडिकल कॉलेजों में ट्रांसफर किया जाए ।
पढ़ें: पाकिस्तानी हैकर्स ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट को बनाया निशाना, होमपेज पर लिखे अपशब्द
दूसरे पाठ्यक्रमों की भी हो जांच
रावतपुरा सरकार ट्रस्ट की ओर संचालित नर्सिंग, फार्मेसी और दूसरे कोर्सेज की भी ईओडब्ल्यू से जांच कराई जाए। अगर अनियमितताएं पाई जाएं तो संबंधित संस्थानों को भी बंद कर छात्रों को अन्य संस्थानों में समाहित किया जाए।
पढ़ें: शराब घोटाला: झारखंड ACB का बड़ा एक्शन, छत्तीसगढ़ के 2 शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार
आंदोलन की कही बात
सिविल सोसाइटी ने चेताया है कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो छात्र और उनके अभिभावक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। राज्य सरकार से मांग की गई है कि वह छात्रों के भविष्य और चिकित्सा शिक्षा की साख को ध्यान में रखते हुए त्वरित और निष्पक्ष फैसला ले।
रावतपुरा सरकार पर सीबीआई छापा, श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय, फर्जीवाड़ा, मेडिकल कॉलेज मान्यता घोटाला, श्री रावतपुरा कॉलेज मान्यता घोटाला, रमेन डेका, सीबीआई जांच, Rawatpura Sarkar, fraud rawatpura sarkar, rawatpura sarkar college raipur, rawatpura sarkar college scam , corruption, CG News