शराब घोटाला: झारखंड ACB का बड़ा एक्शन, छत्तीसगढ़ के 2 शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार

झारखंड में हुए शराब घोटाले के मामले में ACB की कार्रवाई तेज हो गई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने छत्तीसगढ़ के श्री ओम साईं बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा को गिरफ्तार किया है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
jharkhand-acb-chhattisgarh-sharab-ghotala-arrest the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

झारखंड में हुए शराब घोटाले के मामले में ACB की कार्रवाई तेज हो गई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने छत्तीसगढ़ के श्री ओम साईं बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। ACB ने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के दौरान  संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पढ़ें:     CBI द्वारा मान्यता के बदले घूसकांड केस के आरोपी बनाए गए इंडेक्स चेयरमैन सुरेश भदौरिया की सफाई, गलतफहमी के कारण कार्रवाई

छत्तीसगढ़ से जुड़े हैं घोटाले के तार

जांच के दौरान यह बात सामने आई कि झारखंड में भी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर शराब घोटाला किया गया। विधु गुप्ता की एजेंसी के जरिए झारखंड स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) के टेंडर में फर्जी मैनपावर तैनात की गई। कर्मचारियों के वेतन को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया और फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी रकम का गबन किया गया।

10 लोग अब तक हो चुके हैं गिरफ्तार

इस बहुचर्चित घोटाले में अब तक कुल 10 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इससे पहले 2 जुलाई को प्रिज्म होलोग्राफी कंपनी के एमडी विधु गुप्ता  और 20 मई को उत्पाद विभाग के पूर्व सचिव विनय चौबे को गिरफ्तार किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक विधु गुप्ता छत्तीसगढ़ में शराब में लगने वाले होलोग्राम की सप्लाई करता था। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में शामिल होकर उसकी कंपनी ने नकली होलोग्राम की सप्लाई की और घोटाले को अंजाम दिया।

पढ़ें: पोस्टर वाली सियासत: कांग्रेस की संविधान बचाओ सभा पर बीजेपी का वार, कहा- 'पार्टी ढोंग करने निकली है'

आरोपियों का छत्तीसगढ़ कनेक्शन 

जांच में खुलासा हुआ कि  छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड में ही शराब घोटाला किया गया। विधु गुप्ता की एजेंसी ने झारखंड स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) के टेंडर में फर्जी मैनपावर दिखाया। वेतन दावों को फर्जी तरीके से बढ़ाकर पेश किया गया। फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकार को करोड़ों की चपत लगाई।

पढें: 3 लाख राशनकार्डधारियों का नहीं है पता, विभाग ने कहा- 'सत्यापन नहीं कराया तो रद्द होगा राशन कार्ड'

कहां-कहां फैला नेटवर्क

ACB सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधु गुप्ता का नेटवर्क कई राज्यों में फैला है,जो ठेकेदारों, अफसरों और सप्लायर्स को प्रभावित करता था। वहीं छत्तीसगढ़ के 2 शराब कारोबारी अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा इस नेटवर्क की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। फिलहाल झारखंड ACB की टीम इन्हें रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ के लिए रवाना हो गई है ।

पढ़ें:  9 साल से स्कूल नहीं आ रही गणित की टीचर, पालकों ने स्कूल में जड़ दिया ताला

FAQ

ACB ने किन दो लोगों को हाल ही में गिरफ्तार किया है ?
ACB ने छत्तीसगढ़ के श्री ओम साईं बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले हैं।
किस प्रकार से फर्जीवाड़ा किया गया?
इस घोटाले में विधु गुप्ता की एजेंसी की भूमिका सामने आई है। एजेंसी ने झारखंड स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) के टेंडर में फर्जी मैनपावर तैनात किया और वेतन को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया। साथ ही, फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी धन की हेराफेरी की गई।
अब तक कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई ?
अब तक इस घोटाले में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें प्रमुख रूप से 2 जुलाई को प्रिज्म होलोग्राफी कंपनी के एमडी विधु गुप्ता और 20 मई को उत्पाद विभाग के पूर्व सचिव विनय चौबे की गिरफ्तारी शामिल है।

FAQ

ACB ने किन दो लोगों को हाल ही में गिरफ्तार किया है और वे किस राज्य से संबंधित हैं?
ACB ने छत्तीसगढ़ के श्री ओम साईं बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले हैं।

शराब घोटाला, शराब घोटाले में कार्रवाई, ACB, छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, शराब घोटाला में गिरफ्तारी, एंटी करप्शन ब्यूरो, शराब घोटाले में कार्रवाई, कारोबारियों की गिरफ्तारी, एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाईछत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस छत्तीसगढ़ न्यूज, सीजी न्यूज, क्राइम न्यूज,  Liquor scam, action in liquor scam, ACB, Chhattisgarh liquor scam, arrest in liquor scam, Anti Corruption Bureau, action in liquor scam, arrest of businessmen, ACB - Anti Corruption Bureau, Anti Corruption Bureau action, ACB Raid In CG 

Anti Corruption Bureau action Chhattisgarh liquor scam ACB Raid In CG ACB - Anti Corruption Bureau acb liquor scam सीजी न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज गिरफ्तारी एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो छत्तीसगढ़ शराब घोटाला छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस शराब घोटाला
Advertisment