/sootr/media/media_files/5sQ2RHTA7e0LTzdCGWwP.jpg)
रायपुर. बिलासपुर में बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ कैंसर संस्थान के लिए निर्माण कार्य के दौरान ही डॉक्टर्स और स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य के पहले कैंसर संस्थान के जनवरी 2025 तक शुरू होने का दावा प्रशासन ने किया है।
65 फीसदी काम पूरा
ज्ञात हो कि 115 करोड़ की लागत वाले राज्य के पहले कैंसर संस्थान के लिए कोनी में 4 मंजिला अस्पताल भवन के निर्माण किया जा रहा है। इसका अब तक 65 फीसदी काम पूरा हो चुका है। कलेक्टर अवनीश शरण ने बीते दिन इसका निरीक्षण किया। उन्होंने जिम्मेदार अफसरों को जनवरी 2025 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर बिल्डिंग सौंपने कहा।
कलेक्टर ने निर्माण कार्य के साथ मेडिकल उपकरणों और स्टाफ की भर्ती की कार्रवाई भी साथ-साथ करने को कहा है, ताकि अस्पताल जल्द शुरू किया जा सके।
289 पद स्वीकृत
कैंसर अस्पताल ग्राउण्ड फ्लोर के साथ 4 मंजिला होगा। अस्पताल के लिए क्लास वन से लेकर क्लास फोर तक 289 पद स्वीकृत किए जा चुके हैं। इसमें कैंसर मरीजों के लिए 100 बेड की सुविधा होगी। 20 बेड कैंसर आईसीयू और 80 बेड जनरल वार्ड का होगा।
दवाएं मुफ्त मिलेगी
कैंसर यूनिट में 20-20 करोड़ रुपए की लागत के दो अत्याधुनिक लीनियर एसीलीरेटर रेडियो थिरेपी मशीन लगाई जाएगी। कीमोथिरेपी की दवाईयां भी मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
ये खबरें भी पढ़ें....
छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में खुली प्रमोशन की पोल
पिता एक करोड़ का देनदार, अनुकंपा नियुक्ति पाए बेटे से वसूली नहीं