RELIANCE JIO डिस्ट्रीब्यूटर गिरफ्तार ,फर्जी सिम कार्ड जारी कर रहे थे

RELIANCE JIO DISTRIBUTOR ARRESTED IN JHANJGIR CHAMPA : फर्जी सिम कार्ड जारी करने का तरीका भी सामने आया है। ग्राहक की ई-केवाईसी और डी-केवाईसी का गलत उपयोग कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा था।

author-image
Marut raj
New Update
RELIANCE JIO DISTRIBUTOR ARRESTED IN JHANJGIR CHAMPA the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RELIANCE JIO DISTRIBUTOR ARRESTED IN JHANJGIR CHAMPA : जांजगीर चांपा में फर्जी सिम कार्ड जारी करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में जियो कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर सौरभ पालीवाल और कर्मचारी ओंकार धीवर शामिल हैं। इस मामले में अब तक कुल 5 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें... चैतन्य बघेल के ठिकानों से ED को पता चला किन बड़े नामों तक पहुंचा पैसा

ग्राहकों की केवाईसी का गलत उपयोग करते थे

पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फर्जी सिम कार्ड जारी करने का तरीका भी सामने आया है। आरोपी पहले ग्राहक का ई-केवाईसी और डी-केवाईसी के जरिए आधार कार्ड लेते और फोटो खींचते थे। सिम कार्ड जारी करने के बाद आधार कार्ड की फोटो कॉपी रख लेते थे। फिर इसी फोटो का इस्तेमाल कर ग्राहक की जानकारी के बिना दूसरा नंबर भी जारी कर देते थे। दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों के गढ़ में प्रियंका चोपड़ा... प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आईं

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी के अनुसार पुलिस मुख्यालय यानी PHQ से रायपुर से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई। जांच में पता चला कि तीन मोबाइल दुकानों से फर्जी सिम कार्ड जारी किए गए थे। इस मामले में पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

ये खबर भी पढ़ें... भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED का समन, शराब घोटाले में होना होगा 15 मार्च को पेश

FAQ

जांजगीर चांपा में फर्जी सिम कार्ड जारी करने के मामले में कितने आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं ?
जांजगीर चांपा में फर्जी सिम कार्ड जारी करने के मामले में अब तक कुल 5 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें दो नए आरोपी सौरभ पालीवाल और ओंकार धीवर शामिल हैं।
आरोपी फर्जी सिम कार्ड कैसे जारी करते थे ?
आरोपी ग्राहक के ई-केवाईसी और डी-केवाईसी का गलत उपयोग करते थे। वे आधार कार्ड की फोटो लेकर और ग्राहक की जानकारी के बिना दूसरा सिम कार्ड जारी कर देते थे।
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कब की और कहां से जानकारी मिली ?
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई मुख्यालय (PHQ) से रायपुर से मिली जानकारी के आधार पर की। जांच में यह पता चला कि तीन मोबाइल दुकानों से फर्जी सिम कार्ड जारी किए गए थे।

ये खबर भी पढ़ें... मुस्लिम दुकानदार ने नाबालिग को दिखाया प्राइवेट पार्ट, मस्जिद घेरी...

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News Janjgir Champa reliance jio रिलायंस जियो janjgir champa crime news जांजगीर चांपा क्राइम न्यूज जांजगीर चांपा न्यूज इन हिंदी cg news in hindi Reliance Jio New Plan cg news hindi cg news today cg news live news cg news live