/sootr/media/media_files/2025/10/11/gst-team-raid-2025-10-11-18-49-56.jpg)
Photograph: (the sootr)
RAIPUR. रायपुर से लगी एक राइस मिल में स्टेट जीएसटी टीम ने छापा मारा है। गोपनीय सूचना पर टीम शुक्रवार रात को भी जांच के लिए यहां पहुंची थी। जीएसटी सूत्रों के अनुसार, इस राइस मिल में कुछ अवैध गतिविधियां चल रही थीं। इसी आधार पर विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई की है।
अब जीएसटी टीम इस पूरे मामले में मिल मालिक से कड़ी पूछताछ की तैयारी कर रही है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, मिल में भारी मात्रा में मिक्सचर मशीन मिली है। यह मशीनें पान मसाला बनाने के लिए इस्तेमाल होती थीं। साथ ही, वहां से बड़ी संख्या में अवैध पान मसाला पाउच भी बरामद हुए हैं।
राइस मिल में गुटखा फैक्ट्री
छापे के दौरान, टीम को राइस मिल के अंदर पान मसाला बनाने की मशीनें मिलीं। इसके अलावा, भारी मात्रा में पान मसाला पाउच सामग्री भी बरामद की गई। यह सामग्री अवैध रूप से गुटखा बनाने और उसे पैक करने के लिए उपयोग हो रही थी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह गुटखा किस ब्रांड के नाम से तैयार किया जा रहा था।
यह खबरें भी पढ़ें...
अंबानी के वनतारा में छत्तीसगढ़ की बाघिन बिजली की मौत, इलाज में देरी पर उठे सवाल
मशीनें और कच्चा माल जब्त
राजिम स्थित इस राइस मिल से कुल नौ पान मसाला बनाने की मशीनें जब्त की गई हैं। इसके अलावा, दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। यहां टैक्स चोरी का पता भी चला है। जांच में यह पाया गया कि बिना लाइसेंस और बिना टैक्स भुगतान के गुटखा का निर्माण हो रहा था। यह सीधे तौर पर टैक्स चोरी और बिलिंग में अनियमितताओं का मामला है।
छत्तीसगढ़ जीएसटी टीम की छापेमारी को ऐसे समझेंराजिम के पास राइस मिल में छापा: जीएसटी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर राजिम स्थित राइस मिल में अवैध गुटखा निर्माण की जांच की। गुटखा बनाने की मशीनें जब्त: राइस मिल से 9 गुटखा बनाने की मशीनें और भारी मात्रा में पाउच बरामद किया है, जो अवैध तरीके से पैक हो रहा था। बिना लाइसेंस के निर्माण: जांच में सामने आया कि गुटखा बिना किसी वैध लाइसेंस और टैक्स भुगतान के बनाया जा रहा था, जिससे टैक्स चोरी और बिलिंग में अनियमितताएं हो रही थीं। गोदाम संचालक से पूछताछ: गोदाम संचालक विक्की साधवानी से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस अवैध गतिविधि के पीछे के नेटवर्क का पता लगाया जा सके। टीम कर रही डॉक्यूमेंट्स की जांच: जीएसटी टीम गोदाम के दस्तावेजों और स्टॉक की गहराई से जांच कर रही है, जिससे अन्य अनियमितताओं का पता चलने की संभावना है। |
टैक्स चोरी की आशंका
जांच टीम छापे के साथ ही गोदाम संचालक विक्की साधवानी से पूछताछ कर रही है। जीएसटी टीम को शक है कि गोदाम संचालक ही यह गैरकानूनी गुटखा फैक्ट्री चला रहा था।
अब टीम उससे पूछताछ कर गुटखा निर्माण और इससे जुड़े लोगों की जानकारी ले रही है। इस मामले में बड़ी टैक्स चोरी उजागर होने की बात भी सामने आ रही है।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला: 570 करोड़ की वसूली... कोडवर्ड में होती थी बात, ED की चार्जशीट में बड़े खुलासे
छत्तीसगढ़ में अब 31 अक्टूबर तक होगा धान पंजीयन, सरकार ने बढ़ाई तारीख, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
सिंडिकेट का हो सकता है खुलासा
जीएसटी टीम की अब तक की जांच में राइस मिल की आड़ में अवैध गुटखा सिंडिकेट का खुलासा हुआ है। टीम को शक है कि इस फैक्ट्री/गोदाम में लंबे समय से अवैध पान मसाला बनाया जा रहा था।
इस पान मसाला को राज्य के कई अन्य ज़िलों में भी सप्लाई किया जा रहा था। आशंका है कि इस काम में आस-पास के कई अन्य लोग व व्यापारी शामिल हो सकते हैं।
जांच टीम को गोदाम से कई दस्तावेज़ भी मिले हैं। इन दस्तावेज़ों के सहारे टीम कुछ और जगहों पर भी छापामार कार्रवाई कर सकती है। यह पूरा मामला अवैध गुटखा फैक्ट्री और बड़ी टैक्स चोरी का सामने आया है। जीएसटी टीम अन्य जांच एजेंसियों की भी मदद लेने जा रही है।