/sootr/media/media_files/2025/07/26/ripur-shastri-bazaar-commercial-complex-sale-the-sootr-2025-07-26-15-24-53.jpg)
रायपुर शहर के प्राइम लोकेशन शास्त्री बाजार में नगर निगम ने तीन मंजिला व्यवसायिक परिसर (Commercial Complex ) बनवाया था। इस परिसर की 84 दुकानें एक साल से खाली पड़ी हैं। नगर निगम (Municipal Corporation Raipur ) ने इन दुकानों की एक पूर्व निविदा निकाली जिसमें किसी भी खरीददार ने हिस्सा नहीं लिया।
पढ़ें: नाले को राखड़ से पाटा, पानी के बहाव ने बदला रास्ता और बह गई सड़क
दुकानों को नहीं मिल रहे खरीददारपहली निविदा में दुकानों की बिक्री नहीं होने पर नगर निगम अब दूसरी निविदा निकालने की तैयारी में है। इन 84 दुकानों में से ग्राउंड फ्लोर में मौजूद हर एक दुकान की कीमत 36 लाख रुपए, फर्स्ट फ्लोर की दुकान की कीमत 30 लाख रुपए, सेकेंड फ्लोर में मौजूद दुकानों की कीमत 27 लाख रुपए और तीसरे फ्लोर में मौजूद दुकानों की दर 22 लाख रुपए रखी गई है। |
12 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण
स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से इस मल्टीस्टोरी कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स को 12 करोड़ की लागात से बनाया गया है। निगम की ओर से इस व्यवसायिक परिसर की 84 दुकानों को 30 साल की लीज पर देने के लिए दूसरी बार टेंडर जारी किया जा रहा है।
पढ़ें: छत्तीसगढ़ से अब 8 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त चावल जाएगा सेंट्रल पूल में,केंद्र से मिली मंजूरी
दूसरे स्थानों की दुकानें भी खालीनगर निगम की आरक्षण प्रक्रिया और इन दुकानों की दरों की वजह से लोग इन दुकानों को खरीदने में उत्साह नहीं दिखा रहे हैं। कमोवेश कुछ ऐसा ही हाल नगर निगम की ओर से बनाकर तैयार की गईं 95 दुकानों का भी है। ये दुकानें भी खाली पड़ी हैं और इन्हें भी खरीदने के लिए रोई रुचि नहीं दिखा रहा है। |
दुकानों का तय नहीं हुआ किराया
जो दुकानें भाड़े पर देनी हैं, उनका भाड़ा तय नहीं हो पा रहा है। जानकारी के मुताबिक नगर निगम अब दुकानों के किराए को रिवीजन करने पर विचार कर रहा है।
हाईकोर्ट ने बिलासपुर SSP को जारी किया नोटिस, जानिए क्या है मामला
इन जगहों पर भी नहीं मिले खरीददार
नगर निगम के बाजार विभाग की ओर से अग्रसेन चौक, गांधी मैदान गांजीहाउस व्यवसायिक परिसर, और गांधी मैदान कांजी हाउस व्यवसायिक परिसर, मल्टीलेवल पार्किंग, जवाहर बाजार की दुकानों को बेचने के लिए निविदा निकाली जा चुकी है। लेकिन अभी तक कई दुकानों के खरीददार नहीं मिले हैं।
रायपुर में CBI अफसर बनकर डिजिटल अरेस्ट... रिटायर्ड क्लर्क से वसूले 14 लाख रुपए
रायपुर नगर निगम, छत्तीसगढ़ न्यूज , शास्त्री बाजार रायपुर , व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, Chhattisgarh News, shop
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧