RPI ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव को आरपीआई अध्यक्ष आठवले ने पत्र लिखकर कहा है कि डॉ. अम्बेडकर की विचारधारा को अपनाकर हम एनडीए में मित्रवत पार्टी के रूप में काम कर रहे हैं...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
रककतचच

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का समर्थन पत्र

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अरुण तिवारी@ RAIPUR. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ( Kiran Singh Dev ) को लिखे अपने पत्र में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ( RPI ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद रामदास आठवले (  Ramdas remembered ) ने आगामी लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में सभी लोकसभा सीटों पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से बीजेपी प्रत्याशियों को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। आठवले ने कहा है कि डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की विचारधारा को अपनाकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ( आठवले ) एनडीए में मित्रवत पार्टी के रूप में काम कर रही है।

छत्तीसगढ़ में EC का बड़ा एक्शन, 25 करोड़ रुपए नकद और सामग्री की जब्त

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री के खिलाफ Congress ने EC में की शिकायत

सांसद रामदास आठवले ने भेजा समर्थन का पत्र

किरण देव को भेजे अपने पत्र में आठवले ने कहा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश प्रगति करके आगे बढ़ रहा है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, और सबका प्रयास इस घोषणा को सभी जाति व धर्म के लोग स्वीकार कर रहे हैं। कांग्रेस के 70 सालों के शासनकाल की तुलना में प्रधानमंत्री  मोदी का कार्यकाल स्वर्णकाल माना जा रहा है। इसलिए बीजेपी को केंद्र में सरकार स्थापना करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ( आठवले ) छत्तीसगढ़ राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी। आठवले का पत्र लेकर आरपीआई ( आठवले ) के प्रदेश प्रभारी अभिषेक वर्मा ने देव से भेंट करके यह पत्र उन्हें सौंपा। उल्लेखनीय है कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ( आठवले ) ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी छत्तीसगढ़ की सभी 90 विस क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशियों को अपना पूर्ण समर्थन दिया था।

 

 

ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस उम्मीदवार कवसी लखमा को घेरने के लिए बीजेपी ने बनाया चक्रव्यूह

ये खबर भी पढ़िए...9 महीने में भी जिताऊ उम्मीदवार नहीं बन पाए पीसीसी चीफ दीपक बैज, बस्तर से कटा और कांकेर से नहीं मिला टिकट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी Kiran Singh Dev Ramdas remembered RPI राज्यसभा सांसद रामदास आठवले डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर