भूपेश का पलटवार- RSS में जो कुंवारे हैं, पहले उनकी शादी कराएं भागवत

RSS chief Mohan Bhagwat : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पिछले दिनों तीन बच्चों की नीति को लेकर बयान दिया था। इसमें उन्होंने देश में जनसंख्या असंतुलन की चर्चा की थी।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
RSS chief Mohan Bhagwat Hindu three child statement the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RSS chief Mohan Bhagwat : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के तीन बच्चे वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में लोगों को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। ऐसे में अधिक बच्चे पैदा करने का क्या उद्देश्य है। उन्होंने मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए किा कि आरएसएस में जो लोग कुंवारे हैं, उन्हें सबसे पहले शादी करनी चाहिए। 

टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

जानिए, मोहन भागवत ने क्या कहा था

ज्ञात हो कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पिछले दिनों तीन बच्चों की नीति को लेकर बयान दिया था। इसमें उन्होंने देश में जनसंख्या असंतुलन की चर्चा की थी। उन्होंने कहा था कि भारत में सभी धर्मों और समुदायों को एक समान दृष्टिकोण से देखना चाहिए।

उन्होंने यह भी सुझाव दिया था कि देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक नीति होनी चाहिए, जो सभी पर समान रूप से लागू हो। इसके साथ ही RSS chief Mohan Bhagwat ने जनसंख्या संतुलन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने हिंदुओं को तीन बच्चे पैदा करने की भी सलाह दी थी, ताकि जनसंख्या का संतुलन देश में बना रहे।

SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...

विष्णुदेव साय सरकार पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि विष्णुदेव साय सरकार में किसी भी विभाग में व्यवस्था पूरी तरह से अव्यवस्था में बदल गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की बात की जाए तो आज आयुष्मान कार्ड से किसी भी अस्पताल में मरीज का इलाज नहीं हो रहा है। लोग आयुष्मान कार्ड रखे हुए हैं, लेकिन इलाज के लिए तरस रहे हैं।

रिश्वत लेते पकड़ी मैडम छिपा रहीं चेहरा, 14 दिन CBI रिमांड में रहेंगी

इस संबंध में डॉक्टर से बात करने पर जानकारी मिली है कि डॉक्टरों को पिछले एक साल से भुगतान ही नहीं किया गया है। इस वजह से सभी सरकारी अस्पतालों की आर्थिक स्थिति खराब है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। 

12वीं की स्टूडेंट को आया हार्ट अटैक ! बेहोशी के बाद मौत

स्वामी आत्मानंद स्कूलों में बजट नहीं

पूर्व सीएम बघेल ने आरोप लगाया कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों का बुरा हाल है। कोई बजट न होने से स्कूलों में शिक्षकों को सैलरी तक नहीं मिल पा रही है। चार्ट और डस्टर खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं। इस वजह से पढ़ाई की गुणवत्ता में भारी गिरावट आई है।

FAQ

भूपेश बघेल ने मोहन भागवत के बयान की आलोचना क्यों की ?
भूपेश बघेल का मानना है कि देश में मौजूदा समस्याएं जैसे रोजगार, शिक्षा, और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को पहले दूर करना चाहिए, बजाय इसके कि अधिक बच्चे पैदा करने की सलाह दी जाए।
मोहन भागवत ने तीन बच्चों की नीति का सुझाव क्यों दिया ?
मोहन भागवत ने इसे जनसंख्या संतुलन बनाए रखने और देश के सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने के लिए आवश्यक बताया।
भूपेश बघेल ने आरएसएस के सदस्यों पर क्या टिप्पणी की ?
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि आरएसएस के अविवाहित सदस्यों को पहले शादी करनी चाहिए, फिर जनसंख्या से जुड़े मुद्दों पर बयान देना चाहिए।

 

cg news in hindi रायपुर न्यूज RSS Chief Mohan Bhagwat भूपेश बघेल cg news hindi cg news update आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आरएसएस चीफ मोहन भागवत CG News RSS चीफ मोहन भागवत cg news today छत्तीसगढ़ न्यूज rss chief Mohan Bhagwat statement