शादी और नौकरी का झांसा देकर लूट लिए लाखों रुपए, केस दर्ज

एक युवती से शादी और नौकरी का झांसा देकर जालसाज ने 5.38 लाख रुपए ठग लिए। उसने कहा कि वह SECL में क्लर्क के पद पर है, उसकी भी नौकरी लगवा देगा।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
rupees Lakhs looted by luring marriage job case registered the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर में एक युवती से शादी और नौकरी का झांसा देकर जालसाज ने 5.38 लाख रुपए ठग लिए। उसने कहा कि वह SECL में क्लर्क के पद पर है, उसकी भी नौकरी लगवा देगा। फिर उसने युवती से करीब साढ़े 5 लाख रुपए वसूल कर लिए। फिर फोन बंद करके फरार हो गया। इस मामले में युवती ने पुलिस थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update: हीट-वेव का अलर्ट जारी... 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा

यह पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। FIR से मिली जानकारी के मुताबिक, हेमलता साहू ने पुलिस को बताया कि वह रामकुंड में रहती है। सितंबर 2024 में ऑनलाइन माध्यम से उसके पास शादी का प्रस्ताव आया। सामने वाले ने खुद को मुकेश कुमार साहू बताया। फिर कहा कि वह SECL में क्लर्क के पद पर काम करता है। वह उसकी भी नौकरी लगवा देगा।

ये खबर भी पढ़िए...पड़ोसन के कुत्ते ने कांस्टेबल के बेटे को काटा... मां ने बचाई जान, FIR

फर्जी चेक का फोटो खींचकर भेजा

इसके बाद आरोपी मुकेश ने हेमलता से 5 लाख 38 हजार रुपए वसूल कर लिए। लंबे समय तक जब हेमलता की नौकरी नहीं लगी तो उसने पैसे वापस मांगे। तो आरोपी ने 27 जनवरी को एक फर्जी चेक की फोटो भेज कर पैसे वापस करने की बात कही। लेकिन पैसा नहीं आया। इसके साथ ही आरोपी का फोन बंद हो गया और वह फरार हो गया। इस मामले में पुलिस को शिकायत मिलने के बाद आगे की जांच जारी है।

ये खबर भी पढ़िए...

भूपेश बघेल बोले-बेटा नहीं जाएगा ED दफ्तर...शराब घोटाले में पड़ा था छापा

विधायक के दामाद की सड़क हादसे में मौत, शराब के नशे में पोल से टकराया

नौकरी का झांसा देकर लगाया चूना crime news today cg crime news नौकरी का झांसा देकर ठगी Crime news The sootr crime news Crime News Raipur