/sootr/media/media_files/2025/09/09/sachin-pailet-in-raipur-2025-09-09-13-22-49.jpg)
Photograph: (the sootr)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में भाजपा की डबल इंजन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार केवल ‘धुआं फेंकने’ का काम कर रही है, लेकिन वास्तविक समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। उनका कहना था कि जनता को सरकार की नीतियों से कोई फायदा नहीं हो रहा और यह केवल जुमलेबाजी का हिस्सा है।
उन्होंने कांग्रेस की चुनावी रणनीति पर भी बात की और कहा कि सभी पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा यह किसी एक व्यक्ति विशेष की बात नहीं है, बल्कि हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कांग्रेस की एकजुटता को चुनावी सफलता के लिए अहम बताया।
वोट चोर-गद्दी छोड़ सभा का आयोजन
बिलासपुर में कांग्रेस द्वारा आयोजित 'वोट चोर-गद्दी छोड़' सभा को लेकर पायलट ने कहा कि इस सभा का उद्देश्य भाजपा के खिलाफ लोगों में जागरूकता फैलाना और चुनावी मुद्दों को उठाना है। कांग्रेस ने इस सभा के माध्यम से भाजपा पर आरोप लगाया कि वह लोकतंत्र का अपमान कर रही है और वोट चोरी कर रही है। पायलट ने दावा किया कि इस सभा में 25,000 से अधिक लोगों का जुटना तय है, जो भाजपा सरकार के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन होगा।
यह खबरें भी पढ़ें...
पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी के विरोध में सचिन पायलट, बोले-इस तरह की भाषा स्वीकार्य नहीं
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/09/09/mm_1757395017-649367.jpg)
सभी साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव
राज्य के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व और नेताप्रतिपक्ष के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि सभी साथ मिलकर भाजपा का सामना करेंगे। कांग्रेस में लोकतंत्र है, सभी लोग अनुशासित तरीके से काम करते हैं। हम सभी जगह सफलता के साथ विपक्ष की भूमिका निभा रहे है। पार्टी में कोई अनुशासनहीनता नहीं है।
धनखड़ के इस्तीफे पर उठाए सवाल
सचिन पायलट ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, धनखड़ साहब एक दबंग व्यक्ति हैं, लेकिन उनका अचानक पद छोड़ना और चुप हो जाना देश की राजनीति के लिए एक बड़ा सवाल है। हमे उम्मीद है कि जल्द ही इसका खुलासा होगा।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में एनएचएम कर्मियों के सामूहिक इस्तीफे, कर रहे जल सत्याग्रह, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल बैठक आज: राहत पैकेज से लेकर औद्योगिक निवेश तक, जानिए क्या होंगे सरकार के फैसले?
डिप्टी सीएम ने उठाए भीड़ पर सवाल
इधर, सचिन पायलट के कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की शुरुआत ही झूठ से हो रही है। कांग्रेस अपने आयोजन में 25 हजार लोगों की भीड़ जुटाने की बात कह रही है, लेकिन जिस मैदान पर यह आयोजन किया जा रहा है, वहां 25 हजार लोग कैसे आएंगे, यह कहा नहीं जा सकता। उन्होंने कांग्रेस की इस सभा को लोगों को भ्रमित करने वाला बताया।
प्रमुख मुद्दे जो पायलट ने उठाए
भाजपा की डबल इंजन सरकार
सचिन पायलट ने भाजपा की सरकार को सिर्फ हवा-हवाई आरोपों से भरपूर बताया, जिसमें ठोस विकास और समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए।कांग्रेस की एकजुटता
कांग्रेस के नेताओं ने मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, और इस चुनाव में पार्टी की एकजुटता को प्रमुख बताया।महंत और पायलट के बयान
चरण दास महंत के बयान पर पायलट ने कांग्रेस पार्टी की भूमिका और कर्तव्यों को स्पष्ट किया।धनखड़ का इस्तीफा
पायलट ने उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर सवाल उठाए, जिससे देशभर में राजनीतिक हलचल मच गई।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us