फोन पर कहा - आपकी 10 लाख की लॉटरी लगी है... फिर खाता हो गया खाली
CG Cyber Crime News : अब तक नौकरी के नाम पर, घर के नाम पर, कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी को रही थी लेकिन, अब शातिरों ने ठगने का नया पैंतरा अपनाया है।
CG Cyber Crime News : अब तक नौकरी के नाम पर, घर के नाम पर, कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी को रही थी लेकिन, अब शातिरों ने ठगने का नया पैंतरा अपनाया है। ठगों ने अब लोगों को झांसे में लेने का नया जाल बिछाया है। दरअसल, शातिर ठग अब लॉटरी के नाम लोगों के खाते खाली कर रहे हैं। ऐसी ही घटना छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ से सामने आई है। यहां एक युवक ने लॉटरी के लालच में 1.96 लाख रुपए गंवा दिए।
यह पूरा मामला खैरागढ़ के मड़ौदा गांव का है। गांव के निवासी किरण कुमार साहू को एक अनजान नंबर से फोन कॉल आया। शख्स ने खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर और दिल्ली स्थित “केवाईसी हेड ऑफिस” का अधिकारी बताया। युवक को शख्स ने कहा कि 'आपका मोबाइल नंबर 10 लाख की लॉटरी में चयनित हुआ है।' यह सुनकर युवक खुशी से झूम उठा।
इसके बाद प्रोसेसिंग फीस, फाइल चार्ज और अन्य शुल्क के नाम पर उससे धीरे-धीरे 1,96,700 रुपए वसूल लिए गए। बाद में जब युवक को ठगी का एहसास हुआ तो उसने थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की। मामले में कार्रवाई करते हुए खैरागढ़ पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के झांसी से गिरफ्तार कर लिया।
खैरागढ़ के मड़ौदा गांव के युवक को ठगने का तरीका क्या था?
ठग ने युवक को फोन कर खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर और "केवाईसी हेड ऑफिस" का अधिकारी बताया। उसने कहा कि युवक का मोबाइल नंबर 10 लाख की लॉटरी में चयनित हुआ है। इसके बाद प्रोसेसिंग फीस, फाइल चार्ज और अन्य शुल्क के नाम पर 1,96,700 रुपए ठग लिए।
ठगी का शिकार युवक ने क्या कदम उठाया?
ठगी का एहसास होने पर युवक ने खैरागढ़ थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।