Bilaspur Fraud Case : बिलासपुर से गजब का गोलमाल करने वाला मामला सामने आया है। एक शातिर जमीन का मालिक ने अपनी जमीन को चार लोगों को बेच दिया। सीपत के ग्राम झलमला निवासी गोविंद राम साहू ने जमीन धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि ग्राम के ही अभिषेक साहू और उसके परिवार के सदस्य एक जमीन को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे। गोविंद ने इस जमीन को 42 लाख 36 हजार रुपये में खरीदने का सौदा किया। लेकिन, जब रजिस्ट्री का वक्त आया तो आरोपितों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया।
MP के उद्योगपति गोयल ने बेटा-बहू को एक साथ कराया टॉप, दोनों को डिप्टी कलेक्टर बनवाया
CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार
गांव छोड़कर भगा
तलाशी में यह भी सामने आया कि अभिषेक और उसके परिवार ने अन्य लोगों से भी धोखाधड़ी की थी। उन्होंने गांव के राजेंद्र साहू, गुलाम जान, शेख करीम, और हर्ष कश्यप से भी अलग-अलग रकम ली थी, और सबको रजिस्ट्री का झांसा दिया था। जब आरोपितों की ओर से पैसे वापस मांगे जाने लगे, तो वे गांव छोड़कर भाग गए।
पुलिस ने जब गोविंद की शिकायत पर जांच शुरू की, तो पता चला कि आरोपित अभिषेक साहू, अरविंद साहू और अहिल्या बाई बलौदा बाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र में छुपे हुए थे। पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायालय में पेश किया।
अब इन लोगों को भी देना होगा 18% GST... लागू हुआ नया नियम
रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन
अवैध प्लाटिंग के खिलाफ शिकायत
तोरवा क्षेत्र के महमंद में जमीन के मालिक ने नियमों की अवहेलना करते हुए अवैध प्लाटिंग की और खरीदार को नामांतरण और डायवर्सन कराने का वादा किया। जब यह वादा पूरा नहीं हुआ, तो खरीदार प्रदीप गुप्ता ने धोखाधड़ी की शिकायत तोरवा थाने में की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और अब उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस की कार्रवाई
सीपत और तोरवा क्षेत्र में हुई इन धोखाधड़ी की घटनाओं में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
FAQ