प्रयागराज जाने वाली ट्रेन कैंसिल, CG के रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी

train going to prayagraj canceled : रेलवे ने 19 से 23 फरवरी तक सारनाथ एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया है। इस ट्रेन से महाकुंभ जाने की टिकट करवा चुके यात्रियों को अब टिकट फेयर रिफंड किया जा रहा है।

author-image
Marut raj
New Update
sarnath express train canceled prayagraj the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

train going to prayagraj canceled : रेलवे ने 19 से 23 फरवरी तक सारनाथ एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया है। ये दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी 15160 19, 20 और 21 फरवरी को रद्द रहेगी। वहीं, छपरा से चलने वाली 15159 भी 21, 22 और 23 फरवरी को रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों के गढ़.... बस्तर के राजमहल में 135 साल बाद गूंजेगी शहनाई

 

यात्रियों को रिफंड किया जा रहा टिकट फेयर 

ये ट्रेन दुर्ग से छपरा का सफर प्रयागराज स्टेशन से होकर ही पूरा करती है। इस ट्रेन से महाकुंभ जाने की टिकट करवा चुके यात्रियों को अब टिकट फेयर रिफंड किया जा रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ऑपरेशनल कारणों की वजह से ये ट्रेन कैंसल की गई है। 23 फरवरी के बाद ये ट्रेन चलेगी या नहीं रेलवे ने साफ नहीं किया है।

ये खबर भी पढ़ें... मुस्लिम नेताओं ने कराया 30 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा... चला कानूनी डंडा

 

गोंदिया-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन इन स्टेशनों से गुजरेगी


23 फरवरी को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 08869 गोंदिया-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन और 24 फरवरी टूंडला से चलने वाली गाड़ी 08870 टूंडला-गोंदिया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन लोगों को मिलेगी।

यह कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 18 कोच के साथ चलेगी। ट्रेन नंबर 08869 गोंदिया-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन गोंदिया 08.20 बजे, डोंगरगढ़ 09.20/09.22 बजे, राजनांदगांव 09.54/09.56 बजे, दुर्ग 10.35/10.40 बजे, रायपुर 11.20/11.25 बजे, भाठापारा 12.12/12.14 बजे, उसलापुर 13.20/13.30 बजे, पेंड्रा रोड 14.48/14.50 बजे पहुंचेगी। अनूपपुर से होते हुए ये ट्रेन प्रयागराज 02.05/02.10 बजे पहुंचेगी। इसके बाद आगे टूंडला तक जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें.... बांग्लादेशियों का मद्दगार हिंदू नाम से चला रहा था कंप्यूटर सेंटर,पकड़ा

 

वापसी में ट्रेन नंबर 08870 टूंडला-गोंदिया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन टूंडला से 11.30 बजे रवाना होगी। प्रयागराज 18.50/18.55 बजे आएगी। यहां से शहडोल होते हुए पेंड्रा रोड 07.15./07.20 बजे, उसलापुर 10.00/10.10 बजे, भाटापारा 10.55/10.57 बजे, रायपुर 12.15/12.20 बजे, दुर्ग 13.10/13.12 बजे, राजनांदगांव 13.33/13.35 बजे, डोंगरगढ़ 09.20/09.22 बजे पहुंचेगी और आगे गोंदिया जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें.... महाकुंभ गया था परिवार घर में हाे गई चोरी...लाखों के जेवर लेकर भागा चोर

 

FAQ

रेलवे ने सारनाथ एक्सप्रेस को किस तारीख तक रद्द किया है ?
रेलवे ने सारनाथ एक्सप्रेस को 19 से 23 फरवरी तक रद्द किया है।
क्या कारण था कि सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द किया गया था ?
सारनाथ एक्सप्रेस को ऑपरेशनल कारणों की वजह से रद्द किया गया है।
गोंदिया-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन किन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ?
गोंदिया-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाठापारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, प्रयागराज और टूंडला से होकर गुजरेगी।

 

प्रयागराज छत्तीसगढ़ ट्रेन कैंसिल Sarnath Express in Bilaspur बिलासपुर में सारनाथ एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेन कैंसिल छत्तीसगढ़ में ट्रेन कैंसिल ट्रेन कैंसिल प्रयागराज महाकुंभ मेला प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज महाकुंभ 2025 Prayagraj Maha Kumbh प्रयागराज महाकुंभ prayagraj maha kumbh mela 2025 prayagraj mahakumbh 2025