ट्रक के ब्लाइंड स्पॉट में होने के कारण चपेट में आई स्कूटी, युवती की मौत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ट्रक के ब्लाइंड स्पॉट में आ जाने के कारण स्कूटी उसकी चपेट में आ गई, जिससे स्कूटी सवार युवती की मौक पर ही मौत हो गई। यह हृदयविदारक सड़क दुर्घटना तेलीबांधा रिंग रोड पर शुक्रवार सुबह हुई।

author-image
Harrison Masih
New Update
Scooty got hit truck accident blind spot girl died raipur chattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ट्रक के ब्लाइंड स्पॉट में आ जाने के कारण स्कूटी उसकी चपेट में आ गई, जिससे स्कूटी सवार युवती की मौक पर ही मौत हो गई। यह हृदयविदारक सड़क दुर्घटना तेलीबांधा रिंग रोड पर शुक्रवार सुबह हुई। जानकारी के अनुसार, युवती स्कूटी से कहीं जा रही थी, तभी ट्रक पीछे से आई, युवती की स्कूटी ट्रक के ब्लाइंड स्पॉट में आ गई और ट्रक ने स्कूटी को कुचल दिया जिससे युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतिका की पहचान तान्या रेड्डी (27 वर्ष) के रूप में की गई है।

ये खबर भी पढ़ें... ये कैसा प्यार...? पहले गर्लफ्रेंड का न्यूड वायरल किया फिर खुद की ले ली जान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तान्या रेड्डी अपनी स्कूटी से तेलीबांधा की ओर जा रही थीं। तभी अचानक पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी और उसे रौंदता हुआ निकल गया। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े।

पुलिस की कार्रवाई

हादसे के बाद रिंग रोड पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। स्थानीय लोग और राहगीर घटना से स्तब्ध रह गए और कई लोग आक्रोशित भी नजर आए। सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को नियंत्रित करने में जुट गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर लिया।

घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही देर में उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ट्रक को जब्त कर आगे की जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें... AI व मशीन लर्निंग से एक्सपर्ट सिखाएंगे इम्पोर्टेन्ट कोर्स, सर्टिफिकेट भी मिलेगा

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

तान्या रेड्डी की मौत की खबर मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि तान्या एक निजी फर्म में कार्यरत थीं और रोज की तरह अपने काम पर जा रही थीं। इस अचानक हादसे ने उनके परिवार को गहरा आघात पहुंचाया है।

ये खबर भी पढ़ें... स्काई वॉक का निर्माण फिर से होगा शुरू, सरकार से स्वीकृत किये 37 करोड़

पुलिस का बयान

तेलीबांधा थाना प्रभारी ने बताया, "हादसे में एक युवती की दुखद मृत्यु हुई है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।"

रायपुर जैसे तेजी से बढ़ते शहरों में ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा को लेकर यह हादसा एक गंभीर चेतावनी है। प्रशासन और नागरिकों दोनों को मिलकर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करना होगा, ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके।

ये खबर भी पढ़ें... प्रधानमंत्री आवास योजना में जिम्मेदार कर रहे गड़बड़ी

scooty | truck | truck accident | Accident | 1 death Raipur road accident | Raipur | chattisgarh | एक युवती की मौत | छत्तीसगढ़ में ट्रक हादसा

छत्तीसगढ़ Raipur रायपुर Accident एक युवती की मौत छत्तीसगढ़ में ट्रक हादसा 1 death Raipur road accident truck ट्रक स्कूटी scooty truck accident chattisgarh