/sootr/media/media_files/2025/05/16/2izHpdFcTWiRwxjHD3Mr.jpg)
एनआईटी रायपुर स्टूडेंट्स को सुनहरा अवसर देने जा रहा है। एनआईटी स्टूडेंट्स के लिए एआई में शार्ट कोर्स प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। इस कोर्स का स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट भी मिलेगा। यह शार्ट कोर्स कंटिन्यूइंग एजुकेशन सेल एआई एंड मशीन लर्निंग इनोवेशन इन जियोलॉजी एंड वाटर रिसोर्सेस विषय पर है। यह प्रोग्राम 11 से 25 जून तक ऑनलाइन माध्यम से संचालित होगी।
ये खबर भी पढ़िए...पेंशनरों का बढ़ा महंगाई भत्ता... 7% की बढ़ोतरी, मंत्रालय से आदेश जारी
ये सब्जेक्ट शामिल
इसमें जियोलॉजी, वाटर रिसोर्स डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग तकनीकों के अनुप्रयोग की की जानकारी दी जाएगी। भूविज्ञान, जल विज्ञान, पर्यावरण भूविज्ञान, रिमोट सेंसिंग और जल संसाधन प्रबंधन के लिए जीआईएस अनुप्रयोग एक्सपर्ट सिखाएंगे। शाम 5.30 से 7.30 बजे तक, दो घंटे विषय विशेषज्ञ और इंडस्ट्री एक्सपर्ट थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल भी करवाएंगे।
ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों के खौफ से जहां परिंदा पर नहीं मारता... वहां पहुंचे CM साय
कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
प्रोग्राम में यूजी-पीजी के स्टूडेंट्स, रिसर्च स्कॉलर, टेक्निकल व एकेडमिक इंस्टीट्यूट के प्रोफेशनल, फैकल्टी व स्टाफ के साथ गवर्नमेंट एम्प्लाई और वर्किंग प्रोफेशनल शामिल हो सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून है। संबंधित सभी जानकारी एनआईटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ये खबर भी पढ़िए...ICAI स्टूडेंट्स को कराएगा सिविल सर्विस की तैयारी, बैठक के बाद बड़ी घोषणा
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : एक्टिव हुआ सिस्टम...गरज चमक के साथ होगी धमाकेदार बारिश
NIT | CG News | cg news update | cg news today | Raipur News | cg raipur news | raipur news in hindi | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today