AI व मशीन लर्निंग से एक्सपर्ट सिखाएंगे इम्पोर्टेन्ट कोर्स, सर्टिफिकेट भी मिलेगा

एनआईटी रायपुर स्टूडेंट्स को सुनहरा अवसर देने जा रहा है। एनआईटी स्टूडेंट्स के लिए एआई में शार्ट कोर्स प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। इस कोर्स का स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Experts teach important courses through AI machine learning certificate given the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एनआईटी रायपुर स्टूडेंट्स को सुनहरा अवसर देने जा रहा है। एनआईटी स्टूडेंट्स के लिए एआई में शार्ट कोर्स प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। इस कोर्स का स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट भी मिलेगा। यह शार्ट कोर्स कंटिन्यूइंग एजुकेशन सेल एआई एंड मशीन लर्निंग इनोवेशन इन जियोलॉजी एंड वाटर रिसोर्सेस विषय पर है। यह प्रोग्राम 11 से 25 जून तक ऑनलाइन माध्यम से संचालित होगी।

ये खबर भी पढ़िए...पेंशनरों का बढ़ा महंगाई भत्ता... 7% की बढ़ोतरी, मंत्रालय से आदेश जारी

ये सब्जेक्ट शामिल

इसमें जियोलॉजी, वाटर रिसोर्स डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग तकनीकों के अनुप्रयोग की की जानकारी दी जाएगी। भूविज्ञान, जल विज्ञान, पर्यावरण भूविज्ञान, रिमोट सेंसिंग और जल संसाधन प्रबंधन के लिए जीआईएस अनुप्रयोग एक्सपर्ट सिखाएंगे। शाम 5.30 से 7.30 बजे तक, दो घंटे विषय विशेषज्ञ और इंडस्ट्री एक्सपर्ट थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल भी करवाएंगे। 

ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों के खौफ से जहां परिंदा पर नहीं मारता... वहां पहुंचे CM साय

कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू 

प्रोग्राम में यूजी-पीजी के स्टूडेंट्स, रिसर्च स्कॉलर, टेक्निकल व एकेडमिक इंस्टीट्यूट के प्रोफेशनल, फैकल्टी व स्टाफ के साथ गवर्नमेंट एम्प्लाई और वर्किंग प्रोफेशनल शामिल हो सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून है। संबंधित सभी जानकारी एनआईटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

ये खबर भी पढ़िए...ICAI स्टूडेंट्स को कराएगा सिविल सर्विस की तैयारी, बैठक के बाद बड़ी घोषणा

FAQ

एनआईटी रायपुर किस विषय पर शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू कर रहा है और इसकी अवधि क्या है?
एनआईटी रायपुर "AI & Machine Learning Innovation in Geology and Water Resources" विषय पर शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू कर रहा है। यह कोर्स 11 जून से 25 जून तक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा।
इस शॉर्ट टर्म कोर्स में कौन-कौन से विषय शामिल होंगे?
इस कोर्स में जियोलॉजी, जल विज्ञान, पर्यावरण भूविज्ञान, रिमोट सेंसिंग, और जल संसाधन प्रबंधन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के अनुप्रयोग शामिल होंगे। जीआईएस अनुप्रयोग और प्रैक्टिकल सेशन भी होंगे।
इस कोर्स में कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं और अंतिम तिथि क्या है?
इस कोर्स के लिए यूजी-पीजी स्टूडेंट्स, रिसर्च स्कॉलर, प्रोफेशनल्स, फैकल्टी, स्टाफ, सरकारी कर्मचारी और वर्किंग प्रोफेशनल आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून है।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : एक्टिव हुआ सिस्टम...गरज चमक के साथ होगी धमाकेदार बारिश

NIT | CG News | cg news update | cg news today | Raipur News | cg raipur news | raipur news in hindi | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today

Chhattisgarh news today chhattisgarh news update Chhattisgarh News raipur news in hindi cg raipur news Raipur News cg news today cg news update CG News एनआईटी रायपुर NIT
Advertisment