स्काई वॉक का निर्माण फिर से होगा शुरू, सरकार से स्वीकृत किये 37 करोड़

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सबसे विवादित और बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट स्काई वॉक को अब पूरा किया जाएगा। करीब 7 साल बाद इस पर फिर से काम शुरू होने वाला है। इसके लिए 37 करोड़ के बिल को शासन की स्वीकृति मिल गई है।

author-image
Krishna Kumar Sikander
एडिट
New Update
Construction of Sky Walk will start again, Rs. 37 crores approved by the government the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सबसे विवादित और बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट स्काई वॉक को अब पूरा किया जाएगा। करीब 7 साल बाद इस पर फिर से काम शुरू होने वाला है। रमन सिंह सरकार में जिस ड्राइंग डिजाइन के प्रोजेक्ट को अप्रूवल मिला था, काम शुरू हुआ लेकिन थोड़े काम हुए थे कि प्रदेश में सरकार बदल गई। आधे अधूरे काम होने के बाद कांग्रेस सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी। जो साय सरकार में पूरी होने जा रही है। उसी आधार पर स्काई वॉक के निर्माण होगा। इसके लिए 37 करोड़ के बिल को शासन की स्वीकृति मिल गई है।

ये खबर भी पढ़ें... Weather Update : एक्टिव हुआ सिस्टम...गरज चमक के साथ होगी धमाकेदार बारिश

यह था विवाद

साल 2016 में जब रमन सिंह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री थे।उस दौरान शहर के मध्य शास्त्री चौक पर स्काई वॉक के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया। बताया गया कि पैदल चलने वाली यात्रियों को ऊपर से सड़क पार करने की सुविधा मिलेगी। इससे उन्हें नहीं जाम में फसना होगा, साथ मे प्रोजेक्ट से दुर्घटना में भी कमी आएगी। लेकिन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता दाऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक नियुक्त हो गए।

ये खबर भी पढ़ें... खुद को सिम्स का डॉक्टर बताकर ठग लिए 15 लाख रुपए, ऐसे फूटा भांडा

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि स्काईवॉक का निर्माण डॉ पुनीत गुप्ता के लिए करवाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के जरिए प्रदेश के सबसे बड़े डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल के मरीजों को आसानी से डीकेएस अस्पताल लाया जाएगा, क्योंकि डीकेएस हॉस्पिटल एक ऑटोनॉमस बॉडी की तरह काम कर रही थी और उसमें जांच लैब, डायलिसिस से लेकर दवा दुकान सब कुछ टेंडर के तहत निजी संस्थाओं द्वारा संचालित की जा रहा था। सरकारी अस्पताल होने के बावजूद भी मरीज से हर चीज के पैसे वसूले जाते थे। आरोप लगा कि यह सब कुछ कमीशन के चक्कर में हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... पेंशनरों का बढ़ा महंगाई भत्ता... 7% की बढ़ोतरी, मंत्रालय से आदेश जारी

कांग्रेस सरकार ने इसे बंद कर दिया

आरोप प्रत्यारोप और विरोध के कारण कई बार स्काईवॉक का काम रुका लेकिन लगभग 30 % काम पूरा हो गया लेकिन साल 2018 में भाजपा सत्ता से बाहर हो गई। इसके बाद कांग्रेस सरकार ने इस प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी।जिस काम को अब विष्णु देसाई की सरकार ने दोबारा शुरू करवाने की स्वीकृत दी है।

ये खबर भी पढ़ें... ICAI स्टूडेंट्स को कराएगा सिविल सर्विस की तैयारी, बैठक के बाद बड़ी घोषणा

 

Construction | sky walk | approved | government | Raipur | रायपुर का स्काई वॉक गनत.स..

छत्तीसगढ़ Raipur रायपुर government सरकार sky walk स्काई वॉक Construction निर्माण approved रायपुर का स्काई वॉक