अम्बिकापुर के एक आटा-मैदा व्यापारी को एक साल बाद पता चला कि हैदराबाद में भेजे गए उसके 75 लाख रुपये के माल का भुगतान फर्जी तरीके से वसूल लिया गया है। महामाया फूड्स एंड ग्रॅस प्राइवेट लिमिटेड के संचालक शुभम गोयल ने बताया कि उन्होंने हैदराबाद की कुछ कंपनियों को यह माल भेजा था। लेकिन, बाद में पता चला कि उनके एक परिचित एजेंट जुगल किशोर तोसनीवाल ने फर्जी बिल बनाकर खुद ही वह रकम वसूल ली।
कंपनियों से जाली बिल पर रकम वसूली
शुभम गोयल के मुताबिक, उन्होंने पहले हैदराबाद की कंपनियों को भुगतान के लिए नोटिस भेजा। कंपनियों ने सबूत के साथ यह जानकारी दी कि उन्होंने रकम पहले ही एजेंट कोमल और जुगल किशोर तोसनीवाल को दे दी थी। इसके बाद गोयल ने सिविललाइंस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
UGC NET में शामिल हुआ 'आयुर्वेद बायोलॉजी'... जानिए पूरे नियम
कर लो तैयारी ... महतारी वंदन योजना के फिर से भरे जाने वाले हैं फॉर्म
गोदाम में रखे माल पर हुआ फर्जीवाड़ा
कारोबारी गोयल का गोदाम अम्बिकापुर में स्थित है, जहां से उन्होंने जुगल किशोर के कहने पर हैदराबाद की कंपनियों को माल भेजा था। लेकिन बाद में पता चला कि जुगल किशोर और उसकी पत्नी कोमल ने फर्जी बिल तैयार कर कंपनियों से आटा-मैदा के लिए रकम वसूल कर ली।
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों ने साजिश के तहत महामाया फूड्स के नाम का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी की। फिलहाल मामले की तहकीकात की जा रही है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
मोबाइल चोरों का आतंक, यूपीआई के जरिए उड़ा रहे लाखों रुपए
NSUI नेता ने शराब पीकर दौड़ाई स्कॉर्पियो, दो गाड़ियां चकनाचूर