/sootr/media/media_files/2025/10/24/secr-bilaspur-boxing-ring-party-high-court-action-the-sootr-2025-10-24-12-49-56.jpg)
Bilaspur. छत्तीसगढ़ के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) बिलासपुर जोन में खेल अधिकारियों की शराब और चिकन पार्टी का मामला अब हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। यह पार्टी रेलवे के बॉक्सिंग रिंग में आयोजित की गई थी, जहां खिलाड़ियों के अभ्यास स्थल को ही पार्टी स्थल बना दिया गया। अब हाईकोर्ट ने इसे गंभीर जनहित मामला मानते हुए रेलवे प्रशासन से जवाब मांगा है।
छुट्टी के दिन भी हुई सुनवाई, हाईकोर्ट सख्त
गुरुवार, 23 अक्टूबर को दिवाली अवकाश के बावजूद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में इस मामले की विशेष सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति बीडी गुरु की बेंच ने इस खबर को गंभीरता से लेते हुए रेलवे जोन के महाप्रबंधक (GM) तरुण प्रकाश से शपथपत्र के साथ जवाब मांगा।
कोर्ट ने पूछा कि — “जब यह मामला सामने आया, तब दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई?”
अदालत ने यह भी कहा कि अगली सुनवाई से पहले पूरी जांच रिपोर्ट शपथपत्र के रूप में पेश की जाए। अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को तय की गई है।
क्या है पूरा मामला?
बिलासपुर SECR जोन के स्पोर्ट्स सेल प्रभारी श्रीकांत पहाड़ी ने अपने साथी कोच देवेंद्र यादव के साथ बॉक्सिंग क्लब के अंदर ही जन्मदिन मनाया। इस बर्थडे सेलिब्रेशन में दोनों अधिकारियों ने कोचों और खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया।
पार्टी में मछली फ्राई और चिकन बनाया गया, फिर बॉक्सिंग रिंग में ही बीयर और शराब पी गई। मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिनमें अधिकारी हाथों में शराब की बोतल और गिलास लिए नजर आए।
खिलाड़ियों का कहना है कि — “जिस रिंग की हम पूजा करते हैं, उसे अफसरों ने मयखाना बना दिया।”
खिलाड़ियों के मेट को बनाया सेंटर टेबल
पार्टी के दौरान खेल अधिकारियों ने खिलाड़ियों के अभ्यास वाले मेट (मैट) को सेंटर टेबल की तरह इस्तेमाल किया। चारों ओर कुर्सियां लगाई गईं और मेट पर शराब के गिलास, बीयर की बोतल और नॉनवेज डिश रखी गई। घंटों तक पार्टी चलती रही। यह नजारा देखकर खिलाड़ियों में गुस्सा फैल गया। उनका कहना था कि यह खेल की भावना और अनुशासन का अपमान है।
कौन-कौन शामिल थे पार्टी में
रेलवे बॉक्सिंग रिंग में पार्टी में सिर्फ स्पोर्ट्स प्रभारी ही नहीं बल्कि कई कोच और स्टाफ भी मौजूद थे- बॉक्सिंग कोच नागू, गर्ल्स कोच देवेंद्र यादव, असिस्टेंट कोच सुमित, बॉयज कोच श्रवण बिस्नोई, असिस्टेंट कोच नितिन साक्या, खिलाड़ी विकास ठाकुर सहित अन्य खेल विभाग के सदस्य शामिल थे।
हाईकोर्ट ने कहा - जांच कर बताएं दोषी कौन
हाईकोर्ट ने महाप्रबंधक को निर्देश दिया है कि वे पूरी जांच कर रिपोर्ट सौंपें, जिसमें यह स्पष्ट किया जाए कि किसकी अनुमति से बॉक्सिंग रिंग में पार्टी हुई, किस स्तर पर लापरवाही हुई, और दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई या की जा रही है।
रेलवे प्रशासन ने तीन अफसरों की जांच कमेटी बनाई
हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के बाद रेलवे प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई है। सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि इस कमेटी में डीजीएम एवं स्पोर्ट्स सेल के अधिकारी, डीआईजी, और डिप्टी सीपीओ को शामिल किया गया है। इस टीम को तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। टीम खिलाड़ियों, कोचों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us