SECR ने 1 जनवरी से बदला 63 ट्रेनों का समय, देखें पूरी लिस्ट

1 जनवरी 2026 से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन से होकर चलने वाली 63 ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव किया गया है। नई समय-सारणी के तहत 55 एक्सप्रेस और 8 पैसेंजर ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान समय में 5 से 25 मिनट तक का परिवर्तन किया गया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
63 train time table changed

Raipur. नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बिलासपुर जोन से होकर चलने वाली कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। रेलवे द्वारा जारी नई समय-सारणी के अनुसार कुल 63 ट्रेनों के परिचालन समय में 5 से 25 मिनट तक का आंशिक परिवर्तन किया गया है।

रेलवे प्रशासन का कहना है कि ट्रेनों की गति बढ़ाकर परिचालन समय की बचत की गई है, जिससे यात्रियों को तेज और सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा।

यात्रियों से अपील: यात्रा से पहले नई समय-सारणी देखें

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन प्रबंधन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले 1 जनवरी 2026 से लागू नई समय-सारणी की जानकारी जरूर प्राप्त करें।

यात्री संबंधित स्टेशन, रेलवे पूछताछ केंद्र या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपडेटेड टाइम-टेबल देख सकते हैं, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

ये खबरें भी पढ़ें... 

छत्तीसगढ़ से चलने वाली इन ट्रेनों का टिकट आज से महंगा, लागू हुईं नई रेट लिस्ट

CG railway update: रेल यात्रियों की मुसीबत बढ़ी! छत्तीसगढ़ से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द

63 ट्रेनों का समय बदला

नई समय-सारणी के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली और गुजरने वाली कुल 63 गाड़ियों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इनमें 55 एक्सप्रेस ट्रेनें, 8 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। अन्य स्टेशनों और ट्रेनों की समय-सारणी यथावत रहेगी।

55 एक्सप्रेस ट्रेनों की बदली हुई टाइमिंग-

गाड़ी संख्यास्टेशनआगमनप्रस्थान
11701 रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेसगोंदिया17:4518:05
11701 रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेसबालाघाट18:3818:40
11701 रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेसनैनपुर19:5520:00
11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेसगोंदिया04:4004:50
12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेसगोंदिया11:3311:35
12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेसडोंगरगढ़12:2812:30
12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेसराजनांदगांव12:5813:00
12145 लोकमान्य तिलक-पुरी एक्सप्रेसरायपुर14:5015:00
12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेसगोंदिया20:5521:05
12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेसडोंगरगढ़21:5822:00
12252 कोरबा-यशवंतपुरराजनांदगांव13:0513:07
12252 कोरबा-यशवंतपुरडोंगरगढ़13:2813:30
12389 गया-चेन्नई एक्सप्रेसनैनपुर18:5018:55
12389 गया-चेन्नई एक्सप्रेसबालाघाट20:1820:20
12389 गया-चेन्नई एक्सप्रेसगोंदिया21:2021:30
12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेसचांपा16:3316:35
12441 बिलासपुर-न्यू दिल्ली एक्सप्रेसगोंदिया18:0818:10
12771 सिंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेसदुर्ग12:2512:30
12771 सिंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेसरायपुर13:20--
12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसगोंदिया02:3802:40
12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसडोंगरगढ़03:4303:45
12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसराजनांदगांव04:1304:15
12807 विशाखापट्टनम निजामुद्दीनदुर्ग19:5520:00
12807 विशाखापट्टनम निजामुद्दीनराजनांदगांव20:2120:23
12807 विशाखापट्टनम निजामुद्दीनडोंगरगढ़20:4420:46
12807 विशाखापट्टनम निजामुद्दीनगोंदिया21:5522:00
12833 अहमदाबाद-हावड़ागोंदिया20:0320:05
12833 अहमदाबाद-हावड़ाडोंगरगढ़21:0821:10
12833 अहमदाबाद-हावड़ाराजनांदगांव21:3321:35
12850 पुणे-बिलासपुरदुर्ग13:1813:23
12854 भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेसशहडोल01:2801:30
12854 भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेसअनूपपुर02:1702:20
12854 भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेसपेंड्रा रोड02:5803:00
12856 इतवारी-बिलासपुरगोंदिया08:4808:50
12856 इतवारी-बिलासपुरडोंगरगढ़09:5309:55
12855 बिलासपुर-इतवारीदुर्ग18:0018:05
12855 बिलासपुर-इतवारीराजनांदगांव18:2618:28
12855 बिलासपुर-इतवारीडोंगरगढ़18:5118:53
12855 बिलासपुर-इतवारीगोंदिया19:5820:00

8 पैसेंजर ट्रेनों की नई टाइमिंग

गाड़ी संख्यास्टेशनआगमनप्रस्थान
68750 अंबिकापुर-शहडोल मेमूअंबिकापुर12:2012:30
58222 चंदिया-चिरमिरीचंदिया14:1514:30
68758 अंबिकापुर-अनूपपुर मेमूअंबिकापुर18:0018:10
51708 गोंदिया-जबलपुरगोंदिया15:2015:45
68811 गोंदिया-कटंगीगोंदिया18:4018:30
68818 गड़ा माल सेड-गोंदियागड़ा माल सेड13:3013:45
68754 इतवारी-रामटेकइतवारी19:1019:20
58824 नैनपुर-छिंदवाड़ानैनपुर17:2018:20

ये खबरें भी पढ़ें... 

यात्रियों को मिलेगी सुविधा: कोरोना के समय बंद हुई 8 ट्रेनों का फिर होगा स्टॉपेज!

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! एमपी में 26 ट्रेनों की बदल गई टाइमिंग

हर साल क्यों बदलता है रेलवे टाइम-टेबल

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया कि हर वर्ष विभिन्न स्टेशनों और रेल सेक्शनों पर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, ट्रैक अपग्रेडेशन और सिग्नलिंग कार्य होते रहते हैं। इसी कारण हर साल 1 जनवरी से नई रेलवे समय-सारणी लागू की जाती है। 2026 में भी गाड़ियों की औसत गति बढ़ने के कारण मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में 10 से 25 मिनट और पैसेंजर ट्रेनों में 5 से 20 मिनट तक की समय बचत की गई है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे SECR cg railway update बिलासपुर जोन 63 ट्रेनों का समय बदला
Advertisment