चुपके से पड़ोसन का फोटो लिया और व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया... पड़े लात-घूंसे

Bilaspur Crime News : बिलासपुर जिले के जरहाभाठा क्षेत्र में सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल और निजी जिंदगी में दखल का एक गंभीर मामला सामने आया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Secretly took neighbor photo shared WhatsApp group bilaspur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिलासपुर जिले के जरहाभाठा क्षेत्र में सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल और निजी जिंदगी में दखल का एक गंभीर मामला सामने आया है। कस्तूरबा नगर में एक महिला द्वारा पड़ोसी की फोटो बिना अनुमति के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करना, देखते ही देखते बवाल की वजह बन गया। विरोध करने पर फोटो खींचने वाली महिला और उसके पति ने मिलकर बीच सड़क पर पीड़िता की जमकर पिटाई कर दी।

ये खबर भी पढ़िए...युवाओं को मिला सरकारी नौकरी का बड़ा मौका... खेल विभाग में सीधी भर्ती

घटना में घायल हुई महिला रंजीता करोसिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता के भाई जगावर सिंह ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़िए...5-6 दिनों तक होगी जोरदार बारिश... मौसम विभाग का अलर्ट जारी

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, रंजीता करोसिया और गंगा सिहोते नाम की महिला एक ही मोहल्ले में रहती हैं। गंगा ने रंजीता की फोटो अपने मोबाइल से खींचकर एक स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दी। जब रंजीता को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने गंगा से इसका विरोध किया। लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि गंगा और उसके पति विशाल सिहोते ने रंजीता को सरेआम पीटना शुरू कर दिया।

ये खबर भी पढ़िए...युक्तियुक्तकरण से शिक्षक परेशान... 10 हजार से अधिक टीचर आज मंत्रालय घेरेंगे

सड़क पर पिटाई, महिला हुई बेहोश

मारपीट इतनी गंभीर थी कि रंजीता मौके पर ही बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी। आस-पड़ोस के लोगों और पीड़िता के परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद पीड़ित के भाई ने थाने में शिकायत की।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

सिविल लाइन थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, और दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...अब ऑनलाइन मिलेगी फैसलों की ई-सर्टिफाइड कॉपी, न्याय मिलने में नहीं होगी देरी

 

crime news | bilaspur crime news in hindi | bilaspur crime news | cg crime news | chhattisgarh crime news | Crime news The sootr | crime news today | CG News | cg news today | cg news update

CG News crime news Crime news The sootr bilaspur crime news chhattisgarh crime news bilaspur crime news in hindi cg crime news cg news update crime news today cg news today