ओलावृष्टि से बिछी बर्फ की चादर

छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मौसम ने अचानक करवट ली। तेज आंधी, बारिश के बाद भारी ओलावृष्टि ने जिले को बर्फ की चादर से ढक दिया। पेंड्रा के गांवों की सड़कों पर ओलों की मोटी परत जम गई।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
sheet of snow covered with hail the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मौसम ने अचानक करवट ली। तेज आंधी, बारिश के बाद भारी ओलावृष्टि ने जिले को बर्फ की चादर से ढक दिया। पेंड्रा के गांवों की सड़कों पर ओलों की मोटी परत जम गई, जिससे नजारा कश्मीर जैसा नजारा दिखने लगा। इसके बाद सड़कों पर ओलों की मोटी परत का वीडियो वायरल होने लगा। 

ये खबर भी पढ़ें... तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेड्डी नक्सलियों से शांतिवार्ता को लेकर सक्रिय

ओलावृष्टि ने कहर बरपाया

ये खबर भी पढ़ें... सिटी बसें शहर के सड़कों पर नहीं छोड़ेगी धुंआ

सोमवार दोपहर तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई और कई इलाकों में ओलावृष्टि ने कहर बरपाया। पेंड्रा-बिलासपुर मुख्यमार्ग पर ओलों की मोटी परत जमने से लोग हैरान रह गए। लोगों और राहगीरों ने इस नजारे को अपने कैमरों में कैद कर वीडियो को वायरल कर दिया। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों तक हल्की बारिश, तेज हवाएं और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। कुछ जगहों पर वज्रपात की घटनाएं भी हुईं। हालांकि जनहानि नहीं हुई।

ये खबर भी पढ़ें... खरीदी की आड़ में अफसरों ने खेला खुला खेल

सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर

पेंड्रा के अमरपुरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि के बाद सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। राहगीरों ने पेंड्रा-बिलासपुर मार्ग पर इस नजारे को रिकॉर्ड कर लिया। इस वायरल वीडियो को लोग देख और शेयर कर रहे हैं। 

ये खबर भी पढ़ें... जवानों ने 6 दिनों में नष्ट किए नक्सलियों के 100 से अधिक बम

Snowfall | Rain | hailstrom | Gaurela Pendra Marwahi News | CG News | बर्फबारी | गौरेला-पेंड्रा-मरवाही न्यूज़

CG News गौरेला-पेंड्रा-मरवाही न्यूज़ Gaurela Pendra Marwahi News Rain Road सड़क ओलावृष्टि बर्फबारी Snowfall hailstrom