श्रीसीमेंट से निकली जानलेवा गैस से 40 छात्र-छात्राएं बेहोश, दहशत फैली

Shree Cement poisonous gas leak Baloda Bazar : हालत गंभीर होने पर 1 स्टूडेंट को रायपुर रेफर किया गया है, 2 को बलौदा बाजार तथा 4 स्टूडेंट भाटापारा रेफर किए गए हैं। ग्रामीण धरने पर बैठे।

author-image
Marut raj
New Update
Shree Cement poisonous gas leak Baloda Bazar the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Shree Cement poisonous gas leak Baloda Bazar : श्रीसीमेंट प्लांट से जहरीली गैस रिसाव का मामला सामने आया है। बलौदा बाजार में श्रीसीमेंट संयंत्र से एक - डेढ़ किलोमीटर दूर हाई स्कूल है। इसमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को उल्टी, चक्कर आना और सरदर्द जैसी परेशानी हुई। इसके बाद उनमें से 40 स्टूडेंट्स बेहोश हो गए।

नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप तबाह... खूंखार हिड़मा करता था लड़ाके तैयार

7 स्टूडेंट्स रेफर किए, 1 की हालत गंभीर

जानकारी के अनुसार स्कूल के प्राचार्य कौशल कुमार साहू और ग्रामवासियों द्वारा बच्चों के बेहोश होने की जानकारी सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दी गई। स्वास्थ्य केंद्र की टीम खपराडीह स्कूल पहुंची तथा एंबुलेंस और निजी वाहनों से बच्चों को सुहेला अस्पताल ले जाया गया। यहां पर बच्चों की इलाज किया जा रहा है। सुहेला बीजेपी मंडल अध्यक्ष हेमंत बाघमार के अनुसार 1 बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर रेफर किया गया है, 2 को बलौदा बाजार तथा 4 बच्चे भाटापारा रेफर किए गए हैं।

CG Breaking : छत्तीसगढ़ में निवेश लाने मुंबई में इन्वेस्टर्स मीट आज

 

जहरीली गैस से पूरे गांव में तेज दुर्गंध फैल गई

ग्रामीणों का कहना है कि संयंत्र के एएफआर प्लांट में केमिकल जलाने के बाद निकलने वाली जहरीली गैस पूरे गांव में फैल गई। गैस से तेज दुर्गंध आ रही थी। घटना के बाद आक्रोशित खपराडीह के करीब 500 ग्रामीण संयंत्र के यूनिट हेड से चर्चा करने श्रीसीमेंट गेट के सामने धरने पर बैठ गए। इनकी मांग है कि जब तक सिस्टम सही ढंग से न बन जाए, तब तक अल्टरनेटिव फ्यूल प्लांट को बंद किया जाए।

भूपेश बघेल के OSD रहे बोरघरिया को CBI कर सकती है गिरफ्तार, मंजूरी मिली

 

FAQ

श्रीसीमेंट प्लांट से जहरीली गैस रिसाव के कारण कितने स्टूडेंट्स को समस्या हुई और उनमें से कितने बेहोश हो गए ?
श्रीसीमेंट प्लांट से जहरीली गैस रिसाव के कारण 40 स्टूडेंट्स बेहोश हो गए, और उनमें से कई को उल्टी, चक्कर आना और सरदर्द जैसी समस्याएं हुईं।
किस अस्पताल में बच्चों का इलाज किया जा रहा है और कुछ बच्चों को कहां रेफर किया गया ?
बच्चों का इलाज सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सुहेला अस्पताल में किया जा रहा है। 1 बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर रेफर किया गया, जबकि 2 बच्चों को बलौदा बाजार और 4 बच्चों को भाटापारा रेफर किया गया।
इस घटना के बाद गांव में क्या समस्या सामने आई और ग्रामीणों ने क्या कदम उठाया ?
इस घटना के बाद गांव में जहरीली गैस से तेज दुर्गंध फैल गई, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। करीब 500 ग्रामीण श्रीसीमेंट के यूनिट हेड से चर्चा करने के लिए संयंत्र के गेट के सामने धरने पर बैठ गए।

CGPSC घोटाले में 2 अफसरों को गिरफ्तार करेगी CBI ,राज्यपाल ने दी अनुमति

cg news in hindi श्री सीमेंट प्लांट छत्तीसगढ़ Shree Cement Plant Chattisgarh cg news hindi भोपाल गैस कांड cg news live baloda bazar news CG News बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today cg news live news