/sootr/media/media_files/2025/06/29/singhasan-chhatisi-29-june-2025-journalist-arun-tiwari-the-sootr-2025-06-29-13-00-56.jpg)
छत्तीसगढ़ की सियासत में जो जाए वो कम है। बड़े शहर के एक पुलिस कप्तान मिस्टर नटवरलाल से तोहफा ले रहे हैं। आखिर उनको ऐसी क्या जरुरत आ गई जो नटरवरलाल से हाथ मिलाना पड़ रहा है। साहब तो भले मानस माने जाते हैं। अगर गिफ्ट ले भी लिया तो फोटो खिंचवाने की क्या जरुरत है।
लेकिन हुई लापरवाही और खबर बाहर आ गई। वहीं एक साहब आरटीआई से परेशान हैं। उनके कामों की जानकारी के लिए रोजाना उनके दफ्तर में एक दो आरटीआई आ ही जाती हैं। वहीं एक कुर्सी ऐसी भी है जिसको नजर लग गई है। अब नए साहब उस पर नींबू मिर्ची लटकाने का सोच रहे हैं। छत्तीसगढ़ के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों की ऐसी ही अनसुनी खबरों के लिए पढ़िए द सूत्र का साप्ताहिक कॉलम सिंहासन छत्तीसी।
यह भी पढ़ें...राजधानी में 7 एकड़ में फैली फैक्ट्री में लगी भीषण आग.... एक मजदूर जिंदा जला
नटवरलाल से गिफ्ट ले रहे पुलिस के लाल
अपराधी से गिफ्ट प्राप्त करते हुए हुए पुलिस कप्तान। छत्तीसगढ़ के एक बड़े और प्रमुख शहर के एसपी साहब आजकल उससे गिफ्ट ले रहे हैं जिस पर एक नहीं दो दो अपराध दर्ज हैं और जो चार सौ बीसी का आरोपी है और जेल की हवा तक खा चुका है। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के कार्यकाल में खुद को राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त एंटी नक्सल ऑपरेशन का पदाधिकारी बताता था।
यही नहीं अपनी वैगनआर कार में लाल बत्ती लगाकर घूमता था। इस नटवरलाल को रायपुर पुलिस ने रिंग रोड में ट्रक वालों से वसूली करते हुए गिरफ्तार किया था। आजकल ये नटवरलाल एक पुलिस कप्तान साहब के खास बने हुआ है। सूत्र बता रहे है है 2024-25 में 420 केस में पंजीबद्ध अपराधी आजकल पुलिस अधिकारियों को महंगे गिफ्ट देकर अपना उल्लू सीधा कर रहा है। शहर के दो-तीन थानों को ये खुद चला रहा है। जब पुलिस कप्तान ही इसके गिफ्ट से गदगद हैं तो फिर क्या यह एक,दो नहीं पूरे शहर के थाने चला सकता है।
यह भी पढ़ें...मौसम विभाग की भविष्यवाणी.... अगले 5 दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल
आरटीआई से परेशान साहब
लोगों को खूबसूरत नजारे दिखाने का जिम्मा संभाले एक साहब इन दिनों आरटीआई से बहुत परेशान हैं। छत्तीसगढ़ में मलाईदार पद पर बैठे एक आईएफएस अफसर को लगता है कि उनकी जान पहचान वाला ही उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गया है। प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद से इनका रंग ढंग अचानक से गिरगिट की तरह बदल गया है।
अब लोगों का साहब से मिलना बहुत दूर की कौड़ी हो गया है। साहब के दफ़्तर में लगभग 50 आरटीआई लगाई जा चुकी हैं। यहाँ तक की साहब का हाज़िरी रजिस्टर,लीव एप्लिकेशन और वाहन का आवंटन आदेश से लेकर उसका लॉगबुक तक मांगा जा चुका है। इसके अलावा पहले साहब जो अन्य विभाग देख रहे हैं वहाँ पर भी 100 आरटीआई लगाने के लिए तैयार हो चुकी हैं। अब साहब परेशान हैं कि इन आरटीआई से कितने कारनामें छिपाए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें...राजधानी में एक ही मकान में एक साथ निकले 35 नाग-नागिन... मचा हड़कंप
कुर्सी को लगी बुरी नजर
एक शहर की पुलिस कप्तानी की कुर्सी को लगता है बुरी नजर लग गई है। दुर्ग शहर में जो भी इस कुर्सी पर बैठता है वो चलता हो जाता है। इस कुर्सी पर बैठने से अब आईपीएस डरने लगे हैं। कुछ उदाहरण हम आपको बता देते हैं। शलभ सिन्हा को चुनाव आयोग ने चलता कर दिया। अभिषेक पल्लव तो इतने चर्चित हुए कि पूरे डिपार्टमेंट में डंका बजा दिया। महादेव सट्टा एप में सीबीआई ने छापा मारा तो इनका चैन उड़ गया। इन्होंने भी यहां से रवानगी डाल दी। इसके बाद आए जितेंद्र शुक्ला। ये साहब भी विवादों में ऐसे पड़े कि लूप लाइन में पटक दिए गए। अब नए साहब यह जुगत लगा रहे हैं कि बुरी नजर से बचने के लिए कुर्सी पर कौन से नींबू मिर्ची लटकाई जाएं।
साहब को मिल गए भाईसाहब
नक्सली एरिया से शहर में आने के लिए तड़प रहे राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी की गिफ्ट बांटने की कोशिश लगता है कामयाब होने वाली है। पिछली दीवाली पर साहब ने आईफोन बांटा तो बीच बीच में भी महंगे गिफ्ट बड़े बंगलों पर पहुंचते रहे हैं। अब ऐसा मालूम होता है कि साहब को कोई भाईसाहब मिल गए हैं तभी तो उनकी नक्सली एरिया से शहर में आने की सड़क बनने लगी है। भाईसाहब की सिफारिश के बाद फाइल दो बार मंत्रीजी के पास पहुंच चुकी है। हालांकि अभी मंत्रीजी ने ओके नहीं किया है लेकिन साहब को जल्द ही हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें...जवानों ने बड़े नक्सली लीडरर्स को बनाया अपना टारगेट... बारिश में चलाएंगे ऑपरेशन
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग | छत्तीसगढ़ बीजेपी | cg bjp | Chhattisgarh BJP
thesootr links
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧