पत्रकार मुकेश चंद्रकार को न्याय दिलाने बनी SIT, CM साय ने कड़े निर्देश

पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या मामले में जल्द से जल्द एक्शन लेने और मृतक पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ा कदम उठाया है। 

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
SIT formed to provide justice to journalist Mukesh Chandrakar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या से छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पत्रकार मुकेश की हत्या में ठेकेदार सुरेश चंद्रकार समेत उसका भाई  रितेश चंद्रकार, दिनेश चंद्रकार और महेंद्र रामटेके (सुपरवाइजर) शामिल हैं। हत्या के बाद से एक आरोपी ठेकेदार सुरेश फरार है। वहीं मामले में जल्द से जल्द एक्शन लेने और मृतक पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ा कदम उठाया है।

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

सीएम साय ने बनाई एसआईटी

पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या की जांच के लिए सीएम साय ने एसआईटी बना दी है। अब मामले की पूरी जांच एसआईटी की टीम करेगी। बता दें कि इस हत्याकांड के कारणों का खुलासा पुलिस ने शनिवार, 4 जनवरी को कर दिया है। पुलिस ने मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने आरोपी सुरेश के बैंक एकाउंट को होल्ड करवा दिया है। 

खुलासा करते हुए पुलिस अफसरों ने बताया कि मुकेश की हत्या 1 जनवरी की देर रात ठेकेदार के बैडमिंटन कोर्ट वाले बाड़े में की गई। हत्या की घटना को रितेश चंद्रकार और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके ने अंजाम दिया था। इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने का काम दिनेश चंद्रकार ने किया था। इस घटना की पूरी जानकारी ठेकेदार सुरेश को भी थी।

फर्जी डिग्री वाले छत्तीसगढ़ संवाद के प्रकाशन विशेषज्ञ, अनुभव न योग्यता


बता दें कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ठेकेदार सुरेश और उसके भाइयों की अवैध निर्माण संपत्ति पर बुलडोजर चला दिया है। ठेकेदार सुरेश और उसके भाइयों ने अवैध कंस्ट्रक्शन यार्ड पर कब्जा कर रखा था। यह कब्जा आरोपियों ने करीब 5 एकड़ की जमीन पर कर रखा था। इसे जिला प्रशासन ने बुलडोजर से ढहाकर कब्जामुक्त कर दिया है।

कवासी लखमा ED दफ्तर से बाहर आए, बेटे और बहू का संपत्ति की डिटेल मांगी

FAQ

पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या में मुख्य आरोपी कौन है और घटना कहां हुई?
हत्या में मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्रकार है। घटना ठेकेदार के बैडमिंटन कोर्ट वाले बाड़े में हुई थी।
मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने क्या कदम उठाया?
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है।
आरोपियों की अवैध संपत्ति पर प्रशासन ने क्या कार्रवाई की?
प्रशासन ने आरोपियों की करीब 5 एकड़ जमीन पर अवैध निर्माण संपत्ति को बुलडोजर से ढहाकर कब्जामुक्त कर दिया।

 

देशी शराब बनाने वालों को मिलेगा बढ़ावा, मनपसंद एप के ग्राहकों की प्राइवेसी का खास ख्याल

CG News SIT cg news in hindi CM Vishnu Deo Sai cg news update cg news hindi CM vishnu Deo Sai big announcement cg news today पत्रकार की हत्या chhattisgarh cm vishnu deo sai journalist Mukesh Chandrakar Bastar journalist Mukesh Chandrakar journalist Mukesh Chandrakar murder case पत्रकार मुकेश चंद्रकार बीजापुर में पत्रकार की हत्या बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या