/sootr/media/media_files/2025/01/05/3XE1ZJgyUsLIWQoYW98t.jpg)
पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या से छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पत्रकार मुकेश की हत्या में ठेकेदार सुरेश चंद्रकार समेत उसका भाई रितेश चंद्रकार, दिनेश चंद्रकार और महेंद्र रामटेके (सुपरवाइजर) शामिल हैं। हत्या के बाद से एक आरोपी ठेकेदार सुरेश फरार है। वहीं मामले में जल्द से जल्द एक्शन लेने और मृतक पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ा कदम उठाया है।
नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए
सीएम साय ने बनाई एसआईटी
पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या की जांच के लिए सीएम साय ने एसआईटी बना दी है। अब मामले की पूरी जांच एसआईटी की टीम करेगी। बता दें कि इस हत्याकांड के कारणों का खुलासा पुलिस ने शनिवार, 4 जनवरी को कर दिया है। पुलिस ने मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने आरोपी सुरेश के बैंक एकाउंट को होल्ड करवा दिया है।
खुलासा करते हुए पुलिस अफसरों ने बताया कि मुकेश की हत्या 1 जनवरी की देर रात ठेकेदार के बैडमिंटन कोर्ट वाले बाड़े में की गई। हत्या की घटना को रितेश चंद्रकार और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके ने अंजाम दिया था। इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने का काम दिनेश चंद्रकार ने किया था। इस घटना की पूरी जानकारी ठेकेदार सुरेश को भी थी।
फर्जी डिग्री वाले छत्तीसगढ़ संवाद के प्रकाशन विशेषज्ञ, अनुभव न योग्यता
बता दें कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ठेकेदार सुरेश और उसके भाइयों की अवैध निर्माण संपत्ति पर बुलडोजर चला दिया है। ठेकेदार सुरेश और उसके भाइयों ने अवैध कंस्ट्रक्शन यार्ड पर कब्जा कर रखा था। यह कब्जा आरोपियों ने करीब 5 एकड़ की जमीन पर कर रखा था। इसे जिला प्रशासन ने बुलडोजर से ढहाकर कब्जामुक्त कर दिया है।
कवासी लखमा ED दफ्तर से बाहर आए, बेटे और बहू का संपत्ति की डिटेल मांगी
FAQ
देशी शराब बनाने वालों को मिलेगा बढ़ावा, मनपसंद एप के ग्राहकों की प्राइवेसी का खास ख्याल